मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

फर्जी कैबिनेट मिनिस्टर को पहले मिली जमकर बधाई, अब पुलिस ने शुरू की असली कार्रवाई

Bhind Fake Cabinet Minister भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में खुद को दर्जा प्राप्त कैबिनेट मिनिस्टर बताने वाले शख्स के फर्जीवाड़े का खुलासा किया...
08:19 AM Oct 02, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Bhind Fake Cabinet Minister भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में खुद को दर्जा प्राप्त कैबिनेट मिनिस्टर बताने वाले शख्स के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। लोगों को भ्रमित करने और रुतबा दिखाने के लिए फर्जी आदेश किया था। फर्जी आदेश वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 22 सितंबर को एक लेटर (आदेश) वायरल हो रहा था, जिसमें मनोज श्रीवास (Fake Cabinet Minister Manoj Singh Shrivas) नाम के युवक ने फर्जी वायरल आदेश पत्र में राष्ट्रीय दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम का दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बताया था। इसको लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने कहा था कि किसी को मंत्री का दर्जा नहीं मिला है जो आदेश वायरल हो रहा है वह फर्जी है। मामला तूल पकड़ने पर भिंड कलेक्टर ने भी मामले को संज्ञान में लेकर सख्ती से जांच शुरू करने के आदेश दिए थे।

फर्जी कैबिनेट मंत्री पर असली FIR

फिलहाल, गोहद पुलिस ने फर्जी दर्जा प्राप्त मंत्री (Bhind Fake Cabinet Minister) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने आरोपी मनोज श्रीवास के खिलाफ BNS के तहत 319, 336 और 340 की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

फरार फर्जी कैबिनेट मंत्री की तलाश में पुलिस

वहीं, एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार ने इस पूरे मामले में कहा है, "फर्जी दर्जा प्राप्त मंत्री फरार बताया जा रहा है। गोहद पुलिस ने फर्जी कैबिनेट मंत्री मनोज श्रीवास के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की प्रयास शुरू कर दिए हैं आरोपी अभी फरार है और भिंड जिले के गोहद का रहने वाला एवं भाजपा नेता बताया जा रहा है।"

 

ये भी पढ़ें: Rajendra Bharti: दतिया से नरोत्तम मिश्रा को हराने वाले कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती जल्द थामेंगे बीजेपी का कमल!

ये भी पढ़ें: Mobile Court Challan: मजिस्ट्रेट ने मोबाइल कोर्ट लगाकर मौके पर कटवाए अधिकारियों के चालान, नगर निगम सीएमओ हुईं नाराज

Tags :
Bhind Fake Cabinet MinisterBhind NewsBhind News in hindiBhind Police Actionbhind politicsmadhya pradesh news in hindimp firstMP latest News hindiMP newsMP PoliticsMP Politics news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article