Bhind Firing News: जमीन जोतने पर युवक ने दो चचेरों भाइयों को मारी गोली, खेत बटाई का है मामला
Bhind Firing News: भिंड। जिले के पावई थाना क्षेत्र के ईगुरी गांव में जमीन जोतने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ने बताया कि विवाद एक बीघा जमीन को लेकर हुआ। जब वह जमीन जोतने गए तो आरोपियों ने गोलियां चला दीं जिसमें दो लोग घायल हो गए। मामला शुक्रवार का है जो कि पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है।
जमीन जोतने पर हुई फायरिंग
ईगुरी गांव के छोटू सिंह भदौरिया ने अपने चचेरे भाई सचिन के साथ बीहड़ जोतने गए थे। दोनों भाई खेत जोत रहे थे कि वहां पर गांव के रामसेवक भदौरिया पहुंच गए और उन्होंने छोटू को खेत जोतने से मना कर दिया। काफी देर बात करने के बाद भी जब दोनों भाई नहीं माने तो रामसेवक ने गांव से अपने परिवार वालों को बंदूक लेकर बुला लिया। विवाद इतना बढ़ा कि उसने दोनों भाइयों पर फायरिंग (Bhind Firing News) कर दी।
खेत बटाई का है मामला
फायरिंग में छोटू और सचिन गंभीर तौर पर घायल हो गए। खराब कंडीशन को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर दोनों को रेफर कर दिया। बता दें कि अभी तक खेत गांव के रामसेवक बटाई पर लिए थे लेकिन इस साल उन्होंने खेत बटाई पर ना देते हुए खुद ही जोत लिए। इसी कारण से दोनों पक्षों के बीच विवाद गहरा गया और गोलीबाजी की घटना हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:
Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट