मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Flood: भिंड में बाढ़ का कहर, ऊमरी पुलिस ने SDRF व ग्रामीणों की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला

Bhind Flood: उमरी। लगातार भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। एक तरफ नदी और नाले उफान पर हैं, दूसरी तरफ बांधों पर चादर चलने की वजह से उनके गेट खोले...
07:27 PM Sep 15, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Bhind Flood: उमरी। लगातार भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। एक तरफ नदी और नाले उफान पर हैं, दूसरी तरफ बांधों पर चादर चलने की वजह से उनके गेट खोले जा रहे हैं जिसकी वजह से भी हालात बिगड़ रहे हैं। भिंड में भी बरसात (Bhind Flood) के चलते एवं डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। इसके चलते सिंध, कुंवारी और बेसली नदियां उफान पर हैं।

बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला

ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि अतिवर्षा के चलते सिंध नदी के किनारे बसे श्यामपुरा और बेसली नदी के किनारे बसे मचलपुरा गांव में कुछ लोग बाढ़ में फंसे हुए थे। उन्हें ऊमरी पुलिस ने SDRF व ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। भिंड जिले का सुप्रसिद्ध पांडरी बाबा का मंदिर भी कुंवारी नदी ने अपनी चपेट में ले लिया है। पांडरी बाबा मंदिर पर दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं मगर अब बाढ़ के चलते श्रद्धालु मंदिर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

लौकी से नदी कर रहे पार

कुंवारी नदी में जल स्तर बढ़ने से कछपुरा सहित आधा दर्जन गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। लोग अपने खेतों तक पहुंचने के लिए देसी जुगाड़ बनाकर नदी को पार कर रहे हैं। इसके लिए ग्रामीण बड़ी पकी हुई लौकी को पीठ पर बांधकर जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर अपने खेत तक जाते हैं। इसके वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें रोज खेतों में आना-जाना होता है, अतः नदी पार करने के लिए उन्होंने लौकी की जुगाड़ बनाई है।

एमपी से यूपी को जोड़ने वाला मार्ग हुआ बंद

भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र से पांडरी होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाला रास्ता भी कुंवारी नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण बंद हो गया है। लोगों की सुरक्षा को लेकर यूपी एवं एमपी पुलिस का दोनों ओर पहरा लगा हुआ है। इसी प्रकार अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ने से अनेकों अन्य गांवों का भी संपर्क टूट गया है। स्थानीय प्रशासन ने अतिवर्षा और बाढ़ (Bhind Flood) की हरसंभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी उपाय कर रखे हैं और लोगों को बचाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Heavy Rain in MP: लगातार भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, कई जगहों पर प्रशासन अलर्ट पर, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी-घोषित

MP Kisan Tractor Rally: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- “होशंगाबाद के कलेक्टर ने खरीदी कलेक्ट्री”

Nagar Nigam Election MP: इंदौर, बुरहानपुर, गुना नगर निगम उपचुनावों के नतीजे जारी, भाजपा ने दो, कांग्रेस ने एक सीट पर मारी बाजी

Tags :
bhind city newsbhind floodbhind heavy rainbhind local newsBhind NewsHeavy Rain in BhindMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article