Bhind Fort Wall Collapsed: 18वीं सदी के भिंड किले की दीवार ढही, बड़ा हादसा टला, किले के अंदर कई कार्यालय हैं संचालित

Bhind Fort Wall Collapsed: भिंड। जिले में लगातार हो रही बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, कई मकान भी धराशाई हो गए। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते प्राचीन 18वीं सदी में बने...
bhind fort wall collapsed  18वीं सदी के भिंड किले की दीवार ढही  बड़ा हादसा टला  किले के अंदर कई कार्यालय हैं संचालित

Bhind Fort Wall Collapsed: भिंड। जिले में लगातार हो रही बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, कई मकान भी धराशाई हो गए। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते प्राचीन 18वीं सदी में बने भिंड किले की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बारिश से जिले में कई कच्चे मकान भी गिरे हैं, जिसमें लोगों को चोटें आई हैं।

किले में कई कार्यालय संचालित

भिंड की भदावर किले के नाम से मशहूर प्राचीन किले में अभी कई कार्यालय संचालित हैं। इनमें मुख्य तौर पर होमगार्ड आपदा प्रबंधन, मत्स्य पालन, कृषि विभाग जैसे कार्यालय संचालित हैं। गनीमत यह रही कि हादसा देर शाम हुआ क्योंकि किले की जो दीवार गिरी वह मुख्य दरवाजे के पास की दीवार है। यहां से कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जिस समय यह दीवार गिरी है उस समय सभी कार्यालय बंद हो जाते हैं। ऑफिस बंद होने से बड़ा हादसा टल गया।

18वीं सदी में राजा ने कराया था किले का निर्माण

भिंड किला 18वीं शताब्दी में भदावर राज्य के शासक गोपाल सिंह भदौरिया ने बनवाया था। भिंड किले का स्वरूप आयताकार रखा गया था। इसमें प्रवेश द्वार पश्चिम में है। किले में कई विशाल भवनों का निर्माण कराया गया था। सबसे बड़ा भवन मुख्य दरवाजे के सामने है जिसे दरबार हॉल कहा जाता है। उत्तर की ओर शिव मंदिर बना है तथा प्रसिद्ध भिंडी ऋषि का मन्दिर भी किला परिसर में बना हुआ है। यहां पर साल भर सैलानी किले का दीदार करने आते हैं। फिलहाल, जल्द ही किले की मरम्मत कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों पर दिए बयान को लेकर जीतू पटवारी का सरकार पर हमला, गरमाई सियासत

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

Tags :

.