Bhind Gwalior Highway: भिंड-ग्वालियर हाईवे बना मौत का हाईवे, दुर्घटना में दो की मौत, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Bhind Gwalior Highway: भिंड। मध्य प्रदेश में भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूं तो यह राष्ट्रीय राजमार्ग है जो भिंड को उत्तर प्रदेश और ग्वालियर से जोड़ता है मगर काफी संकरा है और ट्रैफिक अधिक होने की वजह से यहां हर रोज भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसों को रोकने के लिए कई बार आंदोलन भी हुए हैं, मगर शासन और प्रशासन के कानों में अब तक जूं तक नहीं रेंगी है। इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ रहा है।
देर रात भी भीषण सड़क हादसे में गई दो लोगों की जान
घटना मेहगांव थाना क्षेत्र के खेरिया बाग भिंड ग्वालियर NH719 राष्ट्रीय राजमार्ग की है। यहां पर बीती देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें ट्रक और आईशर कैंटर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों गाड़ी चालकों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव पीएम हाउस पहुंचाया।
भिंड ग्वालियर हाईवे को सिक्स लाइन बनाने को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी
भूतपूर्व सैनिक एवं समाजसेवी सुनील फौजी ने बताया कि NH719 भिंड -ग्वालियर नेशनल हाईवे (Bhind Gwalior Highway) काफी संकरा है और इसे सिक्स लाइन बनने के लिए कई बार आंदोलन हो चुके हैं। आम लोगों के अलावा साधु-संत समाज भी सड़कों पर उतरा है मगर शासन एवं प्रशासन ने अब तक सुनवाई नहीं की है। इसका कारण क्या है? जल्द ही यदि भिंड ग्वालियर हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो उन्होंने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, नेशनल हाईवे का जल्द कार्य होगा शुरू
एक दिन पूर्व भिंड दौरे पर आए मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सामने भी भिंड इटावा ग्वालियर नेशनल हाईवे (Bhind Gwalior Highway) के चौड़ीकरण की मांग उठ चुकी है। पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की सैद्धांतिक स्वीकृति हो चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि इस पर कब तक कार्य शुरू होता है।
(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Morena Road Accident: मुरैना में कंटेनर ने टैक्सी को मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल
Saurabh Sharma MP: धनकुबेर सौरभ शर्मा की सभी प्रोपर्टीज की होगी जांच, लोकायुक्त ने मांगा रिकॉर्ड