Bhind Gwalior Highway: भिंड ग्वालियर हाईवे को लेकर सियासत जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर कांग्रेस ने कसा तंज

Bhind Gwalior Highway: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भिंड - ग्वालियर - इटावा हाईवे को सिक्स लेन बनाने की मांग हर कोई करता नजर आ रहा है। भिंड में हाईवे को 6 लेन बनाने को लेकर बच्चों से...
bhind gwalior highway  भिंड ग्वालियर हाईवे को लेकर सियासत जारी  ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर कांग्रेस ने कसा तंज

Bhind Gwalior Highway: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भिंड - ग्वालियर - इटावा हाईवे को सिक्स लेन बनाने की मांग हर कोई करता नजर आ रहा है। भिंड में हाईवे को 6 लेन बनाने को लेकर बच्चों से लेकर महिलाएं, समाजसेवी एवं संत समाज भी सड़कों पर उतरे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि भिंड - ग्वालियर हाईवे मौत का हाईवे बन चुका है। इस हाइवे पर कई लोग एवं गौवंश दुर्घटना में काल का शिकार हो चुके हैं, अतः इसे जल्द ही सिक्स लेन बनाया जाए। इस मांग को लेकर स्थानीय लोग कई आंदोलन भी कर चुके हैं। आंदोलनकारियों की इस मांग को लेकर कलेक्टर ने भी जल्द ही इस पर काम शुरू होने का आश्वासन दिया है।

सिंधिया ने हाइवे को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से दिल्ली चलने को कहा

भिंड - ग्वालियर - इटावा हाईवे को सिक्स लेन बनाने की मांग पर हाल ही में भिंड दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से संबोधित करते हुए स्थानीय मंत्री, विधायकों, सांसद एवं सभी भाजपा नेताओं से कहा कि वह इस मांग को लेकर मेरे साथ दिल्ली चले और मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर भिंड ग्वालियर हाईवे (Bhind Gwalior Highway) को सिक्स लेन मंजूर कराने का प्रयास करूंगा।

सिंधिया के बयान पर कांग्रेस ने कसा तंज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि बड़ी हास्यास्पद बात है कि केंद्र सरकार के मंत्री को सिक्स लेन बनवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा में उनकी चल नहीं रही, इससे अच्छा जब वो कांग्रेस में थे तो कांग्रेस के लोग उनकी सुनते तो थे।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने स्थानीय नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यहां कई भाजपा नेताओं ने अपनी-अपनी फेसबुक आईडी पर कभी सिक्स लेन मंजूर होने की पोस्ट डाली तो कभी डीपीआर बनने की बात कही जबकि प्रशासन का अलग बयान आता है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि हाईवे को सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर संतों को भी सड़क पर उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि आखिर यहां की जनता को गुमराह क्यों किया जा रहा है, शासन प्रशासन स्पष्ट करें और औपचारिक रूप से घोषणा करें।

यह भी पढ़ें:

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों पर घमासान, कमलनाथ-दिग्विजय ने बोला सरकार पर हमला तो भाजपा प्रवक्ता ने दिया यह जवाब

Vidhan Sabha Chunav Exit Poll Results: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को मिली खुशखबरी

Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Tags :

.