मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind House Collapse: भिंड में दीवार और छज्जा गिरने से 2 लोगों की मौत, एक्शन मोड में प्रशासन

Bhind House Collapse भिंड: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी है। बरसात में विभिन्न जिलों में मकान और दीवार गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सागर के बाद अब भिंड जिले में 2 अलग-अलग घटनाओं...
02:18 PM Aug 08, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Bhind House Collapse भिंड: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी है। बरसात में विभिन्न जिलों में मकान और दीवार गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सागर के बाद अब भिंड जिले में 2 अलग-अलग घटनाओं में दीवार और छज्जा (Wall Collapse in Bhind) गिरने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

भिंड में बड़ा हादसा

भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र (Bhind News) के वार्ड क्रमांक 3 और 7 का है। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 3 में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के घर की दीवार तीन बच्चे दब गए। जब दीवार गिरी उस वक्त तीन बच्चे उधर से गुजर रहे थे। दीवार में दबने से तीनों बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में अभिषेक की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं, दूसरी घटना गोरमी कस्बे के वार्ड नंबर- 7 की है। दरअसल यहां, 50 वर्षीय कलावती अपने घर के छज्जे पर बने शौचालय में शौच के लिए गई थी। घर का पुराना छज्जा भरभरा कर गिर गया। छज्जे के मलबे में दबकर 50 वर्षीय कलावती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गोरमी पुलिस थाना एवं स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। फिलहाल जांच जारी है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए हैं ये निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पुराने मकान चिन्हित कर नोटिस (House Collapse in Bhind) देकर उसे उसे ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। ताकि फिर से कोई अनहोनी न हो। दरअसल, सागर हादसे के बाद शासन और प्रशासन एक्शन मोड में हैं। प्रदेश में पुराने मकान चिन्हित करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

ये भी पढ़ें: Shahdol Crime News: शादी के नाम पर दलित युवती से 3 साल तक दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने के साथ जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: याचिकाकर्ता द्वारा 30 रुपए कोर्ट फीस नहीं चुकाने पर 12 साल से अटक रहा मामला

Tags :
Bhind House CollapseBhind Latest NewsBhind NewsHeavy Rain in BhindHouse Collapse in BhindMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsRain in BhindWall Collapse in Bhind

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article