Bhind Local News: कलेक्टर पर पूर्व सैनिकों का अपमान करने का आरोप, बागी पान सिंह तोमर की दिलाई याद

Bhind Local News: भिंड। मामला भिंड जिले का है जहां, पूर्व सैनिक संगठनों की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कलेक्टर पर आरोप लगा है। कैप्टन ज्ञानेंद्र भदौरिया के साथ संभागीय अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने भिंड कलेक्टर संजीव...
bhind local news  कलेक्टर पर पूर्व सैनिकों का अपमान करने का आरोप  बागी पान सिंह तोमर की दिलाई याद

Bhind Local News: भिंड। मामला भिंड जिले का है जहां, पूर्व सैनिक संगठनों की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कलेक्टर पर आरोप लगा है। कैप्टन ज्ञानेंद्र भदौरिया के साथ संभागीय अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर फौजी को गाली देने का आरोप लगाया। तोमर ने बताया कि ग्राम हरीछा गौरमी में फौजी की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर 10 अक्टूबर को मिले थे। तब कलेक्टर भिंड ने असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल किया और पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यालय से निकलवा दिया। इसी घटना के विरोध में भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्टर कार्यालय भिंड का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।

फौजी से बागी बने पान सिंह तोमर की दिलाई याद

ग्वालियर चंबल संभाग अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने कहा सात दिन में भिंड कलेक्टर सैनिकों का अपमान मामले में माफी मांगे। अन्यथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पूरे प्रदेश में कलेक्टर भिंड द्वारा सैनिकों के अपमान मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे। समाज सेवी सुनील फौजी ने कहा कि जमीन विवाद में तत्कालीन मुरैना कलेक्टर का रवैया भी ऐसा ही था। इसी वजह से एक देश भक्त फौजी पान सिंह तोमर को बागी बनना पड़ा था।

भूतपूर्व सैनिक संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे

इस अवसर पर संघटन संरक्षक रामौतार परमार , उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर मीडिया प्रभारी एम डी परमार कोषाध्यक्ष पूरन सिंह सिकरवार ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक भाई सतवीर तोमर,पान सिंह तोमर ,सुरेश सिंह भदौरिया,गौरव राजावत, पूरन सिंह चौहान,ब्रजेश त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप तोमर, अमर सिंह सिकरवार कारगिल युद्ध विजेता, जितेंद्र सिंह तोमर,शिवप्रताप सिंह तोमर पोरसा संघटन अध्यक्ष,उत्तम सिंह गुर्जर,सुरेश सिंह नरवरिया,यशपाल सिंह गुर्जर,अवधेश भदौरिया, डी के शर्मा,कैप्टन खेमसिंह, बिट्टू तोमर साहब, राजवीर तोमर रंजीत वाल्मीक, जितेंद्र भदौरिया जामपुरा कुलदीप सिंह बरही , राजेश शर्मा इतहार आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:

Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

Shivpuri Crime News: महिला ने एसपी ऑफिस में पेट्रोल डालने का किया प्रयास, ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

Tags :

.