Bhind Local News: सरकारी बाबू ने महिला के साथ की मारपीट, जूते से मारा, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक सरकारी बाबू ने गुस्से में एक महिला की जूते से पिटाई कर दी।
bhind local news  सरकारी बाबू ने महिला के साथ की मारपीट  जूते से मारा  वीडियो हुआ वायरल

Bhind Local News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक सरकारी बाबू ने गुस्से में एक महिला की जूते से पिटाई कर दी। महिला ने बाबू पर पैसे लेकर भी काम नहीं करने का आरोप लगाया है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

यह पूरा मामला भिंड जिले के गोहद तहसील का बताया जा रहा है। गोहद तहसील में पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने एक महिला के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया है। इसका एक वीडियो (Bhind Local News Video) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला अपनी फरियाद लेकर तहसील पहुंची थी जिसके बाद यह घटना घटी। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

महिला ने लगाया आरोप, पैसे लेकर भी नहीं किया काम

लोधे की पाली निवासी दीपा जाटव ने बताया कि पट्टे की जमीन को ऑनलाइन कराने के लिए गोहद तहसील में पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने उससे पैसे की मांग की थी। महिला का आरोप है कि बाबू ने पैसे देने के बावजूद भी काम नहीं किया। इस पर महिला ने ऑफिस जाकर उससे पूछा कि पैसे लेने के बाद भी काम क्यों नहीं हुआ। महिला द्वारा कही गई इसी बात पर बाबू ने अपना आपा खो दिया और महिला के साथ मारपीट (Bhind Local News) कर दी।

मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि महिला अपनी फरियाद लेकर गोहद तहसील पहुंची थी और जब महिला ने अपनी फरियाद सुनाई तो बाबू भड़क गया और वाद-विवाद के दौरान ही वह अपना आपा खो बैठा। उसने न सिर्फ महिला के साथ मारपीट की बल्कि हाथ में जूता लेकर भी महिला पर प्रहार किया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले (Bhind Local News) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अब इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shopping Complex Fire: करमचंद चैक टिबरेवाला शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Pallavi Kishore MP: पल्लवी किशोर ऐडे ने बढ़ाया बालाघाट का मान, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

Tags :

.