Bhind Loot News: ट्रैक्टर सवार श्रद्धालुओं के साथ हथियार बंद बदमाशों ने की मारपीट, एक महिला की मौत
Bhind Loot News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में दिल दहलाने वाली वारदात में एक महिला श्रद्धालु को कार से कुचलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं का एक दल ट्रैक्टर में महरौली माता के दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने ट्रैक्टर को रोक कर लूटपाट का प्रयास किया और इसी दौरान एक महिला श्रद्धालु को कार से कुचल दिया जिसकी बाद में मृत्यु हो गई।
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को किया था बदमाशों ने लूटने का प्रयास
मामला (Bhind Loot News) भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र का है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वे सभी देर रात महरौली माता के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी देवरी मोड़ पर उनकी ट्रैक्टर ट्राली को कार सवार हथियार बंद अज्ञात बदमाशों ने कट मार कर रोक लिया। इसके बाद अपने कुछ बाइक सवार साथियों को बुलाकर ट्रैक्टर सवार श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हुए उन्हें लूटने का प्रयास किया। इसी दौरान महिला को जान से मारने की कोशिश करते हुए उसे कार से कुचल दिया और कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।
घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत!
अज्ञात बदमाशों द्वारा श्रदालुओं के साथ की गई मारपीट और महिला को कार से कुचलने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल महिला को इलाज के लिए लहार सिविल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की आज मौत हो गई, फिलहाल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला (Bhind Loot News) दर्ज कर उनकी तलाश एवं जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: