मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Murder Mystery: मौत के 52 दिन बाद जिंदा निकली महिला, पुलिस का भी चकराया सिर, सस्पेंस जारी

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बेहद चौंका देने वाला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने अंतिम संस्कार के 52 दिन बाद बैंक से लाडली बहना योजना का लाभ उठाया। इसकी जानकारी जब परिजनों को मालूम...
11:58 PM Jun 28, 2024 IST | Yashodan Sharma

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बेहद चौंका देने वाला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने अंतिम संस्कार के 52 दिन बाद बैंक से लाडली बहना योजना का लाभ उठाया। इसकी जानकारी जब परिजनों को मालूम हुई तो सबकी होश उड़ गए। मामला इतना गंभीर था कि इस महिला की मौत को लेकर दो परिवारों में तो विवाद भी हो गया। पूरा मामला मेहगांव थाने के ग्राम मढ़रौली का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार महिला दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में एक कंपनी में काम करते हुए मिली है, जिसका नाम ज्योति है।

ससुरालियों के खिलाफ करवाई FIR

मिली सूचना के मुताबिक करीब डेढ़ महीने पहले एक विवाहिता का आधा जला हुआ शव (Bhind Murder Mystery)मिला था। मायके वालों ने डेड बॉडी की पहचान ज्योति के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने ससुरालवालों पर ही बेटी की हत्या का आरोप जड़ दिया और थाने में FIR दर्ज करवा दी। वहीं पुलिस ने भी पूरे केस की तफ्तीश शुरू कर दी।

अचानक पति के फोन पर आया मैसेज

महिला का ससुराल वालों ने नियम के मुताबिक दाह संस्कार (Bhind Murder Mystery)किया। मायका और ससुराल पक्ष दोनों ये मान चुके थे कि उनकी बेटी और बहू की मौत हो चुकी है। लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था और हुआ भी कुछ ऐसा ही। कुछ दिन बाद महिला के पति सुनील को फोन पर अचानक लाडली बहना योजना के पैसे निकलने का मैसेज आया, जिसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद तुरंत उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मैसेज देखकर पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गईं।

मैसेज के मुताबिक महिला यानी ज्योति ने अपने खाते से मथुरा में फिंगरप्रिंट द्वारा लाडली बहन योजना के पैसे निकाले थे। दरअसल, महिला का नंबर पति के नंबर से लिंक है, जिसका मैसेज उसके पति तक पहुंच गया, इसलिए जैसे ही महिला ने पैसे निकाले उसका नोटिफिकेशन पति के फोन पर आ गया।

मथुरा रवाना हुई टीम

इसके बाद पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली वैसे पूरी टीम के साथ मथुरा रवाना हो गई। यहां टीम ने पूछताछ की और तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद अंदाजा सच में बदल गया कि महिला यानी ज्योति (Bhind Murder Mystery)जिंदा है। इसके बाद पुलिस अपनी तफ्तीश तेज कर दी और ज्योति की तलाश में जुट गई। पुलिस को महिला की लोकेशन नोएडा की मिली, जहां पता लगा कि वह एक मोबाइल पैकिंग कंपनी में काम करती है।

नहीं करना चाहती थी शादी

नोएडा से मिलने के बाद पुलिस ज्योति को अपने साथ भिंड वापस ले आयी और जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह शादी नहीं करना चाहती थी, उसे अकेले रहना था लेकिन घरवालों ने जबरन उसकी शादी करा दी थी। उसके दो बच्चे भी हुए लेकिन हमेशा अपने पति के साथ झगड़ा होता रहता था, इसलिए तंग आकर वह घर छोड़ कर चली गई थी। लेकिन पुलिस के लिए ज्योति के मिलने के बाद अब और एक बड़ी मुसीबत सामने आ गई है कि यदि ज्योति जिंदा तो अंतिम संस्कार वाला शव किसका है?

Tags :
Bhind Crime NewsBhind daughter in law aliveBhind Murder MysteryBhind NewsCrime Newsmadhya pradeshMp Crime newsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article