Bhind News: रोड एक्सीडेंट में 7 गायों की मौत, सीएमओ के खिलाफ हुई कार्रवाई!

Bhind News: भिंड। जिले के फूप-बरही रोड पर मंगलवार, 27 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में 7 गायों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही करते...
bhind news  रोड एक्सीडेंट में 7 गायों की मौत  सीएमओ के खिलाफ हुई कार्रवाई

Bhind News: भिंड। जिले के फूप-बरही रोड पर मंगलवार, 27 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में 7 गायों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए द्वारा तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। अगले आदेशों तक सीएमओ को जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय में अनुलग्न किया गया है। अब नायब तहसीलदार उदय सिंह जाटव को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद फूप (Bhind News) का प्रभार सौंपा गया है।

सड़क पर गाय नहीं दिखने के सरकारी आदेश पर की गई कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सरकार ने फैसला लिया था कि जिन पंचायतों या नगर पालिका क्षेत्रों में गायों के सड़कों पर घूमने की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं, यदि उन पंचायतों, नगर परिषद अथवा नगर पालिका क्षेत्रों में गाय सड़क पर घूमती दिखेंगी तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यही वजह कि फूप नगरपालिका क्षेत्र में दुर्घटना को लेकर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फूप सीएमओ के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की है। यहां भी रोड़ पर गायें बैठी या घूमती रहती हैं। इसी का नतीजा है कि सड़क एक्सीडेंट में सात गायों की मृत्यु हो गई। इसी कारण फूप सीएमओ को हटाकर उनका कार्यप्रभार नायब तहसीलदार को सौंपा गया है।

गायों के सड़क पर घूमने से होते हैं हादसे

सड़क पर घूमने वाली गायें अक्सर अचानक ही वाहनों के सामने आ जाती हैं, जिसकी वजह से व्हीकल कंट्रोल से बाहर हो जाता है और दुर्घटना हो जाती है। आए दिन ऐसी दुर्घटनाओं में लोग घायल भी हो जाते हैं और कई बार गंभीर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसी वजह से सरकार को नए आदेश निकालने पड़े ताकि रोड़ पर आवारा गाय, सांड आदि न दिखाई दें। नए आदेशों में सड़क पर पशुओं को नियंत्रित करने की पूरी जिम्मेदारी पंचायत, नगर परिषद या नगर पालिका के प्रधान पर डाली गई है।

यह भी पढ़ें:

Hidden Gems of Madhya Pradesh: ये पांच जगहें हैं मध्य प्रदेश के छुपे हुए रत्न, इनको ना देखा तो क्या देखा

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Madhya Pradesh की इस मिठाई का स्वाद ऐसा जो एक बार खाये वो खाता रह जाये…!!

Tags :

.