Bhind News: कलेक्टर की कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप, दो पनडुब्बी सहित एक डंपर और एक ट्रैक्टर किया जप्त
Bhind News: भिंड। जिले में प्रशासन की ओर से लगातार अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मगर फिर भी रेत माफियाओं के द्वारा लगातार रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। ऐसा ही मामला भिंड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र से सामने आया है।
कलेक्टर ने की कार्रवाई
जिले के द्वार गांव में सिंध नदी में रेत के अवैध उत्खनन की सूचना पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। यहा रेत से भरा हुआ एक डंपर पलटा हुआ मिला। इसमें दबा हुआ एक ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हालत में मिला। कार्रवाई में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के अलावा मौके पर एसडीएम अखिलेश शर्मा और तहसीलदार मोहन लाल शर्मा भी पहुंचे। इन्होंने अवैध रेप खनन एवं परिवहन करते एक ट्रैक्टर एक डंपर एवं दो पनडुब्बियों को जप्त किया और कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंप दिया।
कार्रवाई से मचा हड़कंप
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने द्वार गांव पहुंच एक ट्रैक्टर एक डंपर एवं दो पनडुब्बियों को जप्त कर कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंप दिया। साथ ही उनसे कहा है कि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Housing Jihad: मुंबई में ‘हाउसिंग जिहाद’, संजय निरुपम ने लगाया हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश का आरोप