Bhind News: भारी बारिश के चलते सरकारी और प्राइवेट स्कूलों सहित आंगनबाड़ी का अवकाश घोषित

Bhind News: भिंड। प्रदेश में हो रही भयंकर बारिश से कई जिलों में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। इसी क्रम में भिंड कलेक्टर ने जिले में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए शासकीय, अशासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी का अवकाश...
bhind news  भारी बारिश के चलते सरकारी और प्राइवेट स्कूलों सहित आंगनबाड़ी का अवकाश घोषित

Bhind News: भिंड। प्रदेश में हो रही भयंकर बारिश से कई जिलों में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। इसी क्रम में भिंड कलेक्टर ने जिले में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए शासकीय, अशासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी का अवकाश घोषित कर दिया। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अवकाश को लेकर आदेश जारी किए हैं। भयंकर बारिश से जिले में एक दीवार गिरने से दो बच्चे दब गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बारिश के चलते अवकाश घोषित

भिंड में लगातार बारिश होने से स्कूल जाने वाले छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़कें लबालब भरी हुई हैं। स्कूल, गली, मोहल्ले का भी हाल यही है। सब जगह बारिश का पानी आफत बनकर भरा हुआ है। स्टूडेंट्स की परेशानियों को देखते हुए कलेक्टर ने कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों का और आंगनबाड़ी का 12 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया।

मौसम विभाग ने भी अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने भी भिंड जिले (Bhind News) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भिंड जिले में अगले 24 घंटों में भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है जिसको लेकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए। इसमें लिखा है कि आगे मानसून की स्थिति को देखते हुए अवगत कराया जाएगा।

दीवार गिरने से दबे भाई-बहन

बताया जा रहा है कि अटेर में एक जर्जर दीवार बरसात के चलते गिर गई। जिस समय दीवार गिरी उसी समय वहां से तीन बच्चे निकल रहे थे। इसमें 11 वर्षीय अरुण एवं उसकी 15 वर्षीय बड़ी बहन दीवार के मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल परिजन पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दीवार में दबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें:

Ardhanarishwar Jyotirlinga Temple: इस मंदिर में दैत्य गुरू शुक्राचार्य को शिव-पार्वती ने दिए थे अर्धनारीश्वर रूप में दर्शन, सावन सोमवार पर उमड़ती है भक्तों की भीड़

Baba Achalnath Temple: ग्वालियर में चमत्कारी शिवलिंग, अचलनाथ को महाराजा और अंग्रेज भी नहीं हिला पाए थे

Tags :

.