Bhind News: सामूहिक नकल मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

Bhind News: भिंड जिले के लहार एवं दबोह में सामूहिक नकल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेशभर में...
bhind news  सामूहिक नकल मामले ने पकड़ा तूल  कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

Bhind News: भिंड जिले के लहार एवं दबोह में सामूहिक नकल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेशभर में भ्रष्टाचारियों और माफियाओं का बोलबाला है। सामूहिक नकल का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

अंधेर नगरी, चौपट राजा

कुशवाहा ने भिंड जिले में बीए-बीएससी के पेपर में सामूहिक नकल के मामले को लेकर कहा कि इस समय भिंड में अंधेर नगरी और चौपट राजा जैसा खेल हो गया है। यहां कोई ना देखने वाला है और ना ही कोई सुनने वाला है। यह सब आलम मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार को जो बढ़ावा मिला है उसके कारण हो रहा है।

मान सिंह कुशवाहा ने कहा कि बड़ा दुख होता है ये सब देखकर। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है बड़े-बड़े घोटाले देखने को मिले हैं। व्यापमं घोटाला से प्रदेश का सिर नीचा हो चुका है। हाल के दिनों में नर्सिंग घोटाला, पटवारी घोटाला सहित तमाम घोटाले के साथ मध्य प्रदेश को बदनाम करने का काम भाजपा ने किया है।

बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ 

उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि बच्चों के भविष्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ हो रहा है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। हम मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग करते कि थोड़ी सी भी संवेदनशीलता है तो ऐसे दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर से कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा है कि भिण्ड जिले में जो घटना घटी है उसमें जिला स्तर के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी संलिप्त हैं उनके खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई करने के लिए जल्द ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी।

यह भी पढ़ें: 

Gwalior News: मध्य प्रदेश में स्कूल वैन में आग लगी, बच्चों को छोड़कर भागा चालक

NCPCR Report: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की रिपोर्ट में अहम खुलासे, पहले भी हुई थी बच्चों की मौत

Guna : पुलिस चौकी पर दबंगों का हमला, जान बचाने के लिए छिप गया स्टाफ ! गुना की उकावद चौकी में क्यों हुआ बवाल ?

Tags :

.