Bhind Panchayat News: पंचायतों को लेकर प्रहलाद पटेल ने कही बड़ी बात, जल्द बजट देने का दिया आश्वासन
Bhind Panchayat News: भिंड। पंचायत एवं ग्रामीण विकास व भिंड प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल दो दिवसीय प्रवास पर भिंड पहुंचे। यहां पर पटेल ने सुबह 11 बजे जिला पंचायत में जिला योजना समिति की बैठक को संबोधित किया। इसके बाद दोपहर एक बजे जिला पंचायत भिंड में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, स्थानीय व लहार विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्षों सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
पंचायतों के काम के लिए बजट देने की बात कही
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पंचायत समिति (Bhind Panchayat News) के पिछले कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुए थे जिसके कारण वर्तमान के सरपंचों के विकास कार्यों में रुकावट आई है। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में नियमों के अनुसार काम हो रहे हैं, वहां किसी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए, इसको लेकर उन्होंने बजट देने की भी बात कही है।
सिंचाई परियोजना के कार्य जल्द पूरा कराने की बात कही
सिंचाई परियोजना को लेकर भी प्रहलाद पटेल ने कहा कि कनेरा एवं सिंध परियोजना का कार्य थोड़ा पीछे चल रहा है, उसे भी जल्द करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना कल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को गंवाया है, इस पर भी सरकार ने ध्यान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भिंड के किसान आधार कार्ड फीडिंग करवाने में पीछे है जिसकी वजह से राजस्व कार्य लंबित हैं तो वही बटांकन में हम पीछे हैं जबकि भू-अभिलेख दुरस्ती में हमारा कार्य बेहतर है।
मुक्तिधाम एवं मंदिरों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा
पंचायत (Bhind Panchayat News) एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रदेश में जितने भी मुक्तिधाम एवं मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, उनको जल्द हटाया जाएगा। भूमिहीन मुक्तिधामों को भी भूमि दिलाई जाएगी और जिन पंचायतों में नदी के किनारे अंतिम संस्कार कराया जाता है, वहां भी मुक्तिधाम बनवाए जाएंगे।
सड़कों को लेकर भी प्रभारी मंत्री ने स्थिति स्पष्ट की
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों की हालत खराब है, वहां सड़कें दुरुस्त करवाई जाएंगी या नई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। ऊमरी टोल प्लाजा पर निकासी को लेकर भी उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों को कहा कि वहां से निकासी के पर्याप्त इंतजाम करवाए जाएं।
यह भी पढ़ें:
MP Mohan Cabinet: विदेश दौरे से वापस आने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव
MP CM Cabinet: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, उज्जैन-सिंहस्थ 2028 के लिए दिए 2300 करोड़