Bhind Road Accident: भिंड में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार के कार ने ली 2 की जान, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे 4 लोग
Bhind Road Accident भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। घटना भिंड शहर के बाईपास भारौली तिराहे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा (Road Accident in Bhind) गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच में जुटी है।
भिंड में देर रात भीषण सड़क हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भिंड के बाईपास भारौली तिराहे पर देर रात तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत (2 People Died in Bhind Road Accident) हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 2 की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है।
भिंड नंबर की कार दुर्घटनाग्रस्त
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार भिंड नंबर (Bhind Road Accident) की है। कार में कौन लोग सवार थे। ये सभी कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे, फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इसकी तफ्तीश (Bhind Car Accident) कर रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुट गई है।