मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Road Accident: भिंड में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार के कार ने ली 2 की जान, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे 4 लोग

Bhind Road Accident भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। घटना भिंड शहर के बाईपास भारौली तिराहे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा (Road Accident in...
10:31 AM Jan 10, 2025 IST | Pradeep Rajawat

Bhind Road Accident भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। घटना भिंड शहर के बाईपास भारौली तिराहे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा (Road Accident in Bhind) गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच में जुटी है।

भिंड में देर रात भीषण सड़क हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भिंड के बाईपास भारौली तिराहे पर देर रात तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत (2 People Died in Bhind Road Accident) हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 2  की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है।

भिंड नंबर की कार दुर्घटनाग्रस्त

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार भिंड नंबर (Bhind Road Accident) की है। कार में कौन लोग सवार थे। ये सभी कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे, फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इसकी तफ्तीश (Bhind Car Accident) कर रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Rape News: शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म, 6 महीने लिव- इन में रहा, गर्भवती हुई तो शादी से मुकरा आरोपी

ये भी पढ़ें: Drone In Central Jail: भोपाल के सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, यहीं पर बंद हैं सिमी के 69 खूंखार आतंकी, अधिकारियों के उड़े होश

Tags :
2 People Died in Bhind Road AccidentBhind Car AccidentBhind Road AccidentDehat Thana Police TeamMP Road Accidentmp road accident newsRoad Accident in Bhindभिंड देहात थाना पुलिसभिंड में एक्सीडेंटभिंड में कार एक्सीडेंटभिंड में कार हादसाभिंड में सड़क हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article