Bhind Road Accident: भिंड में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 6 लोग घायल
Bhind Road Accident : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
दो वाहनों की आमने-सामने हुई भिड़ंत
हादसा उमरी थाना इलाके के भिंड गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर हुआ , जहां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे लोगों की लोडिंग वाहन और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही उमरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से गायल लोगों को भिंड सदर अस्पताल भेजा गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार घायलों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि दुर्घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि वाहन में कितने लोग सवार थे।
यह भी पढ़ेंः ऐसा पुलिस वाला जो घंटों पानी में करता है योग साधना, सरकार से मिल चुका है वीरता पुरस्कार
यह भी पढ़ेंः BJP Protest in Jabalpur : जबलपुर कोतवाली थाना के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार हंगामा