मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Road Accident: भिंड में NH-719 पर एक और भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रहे 3 लोगों की मौत, 2 घायल

Bhind Road Accident भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड से गुजरने वाला और मध्य प्रदेश को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला ग्वालियर भिंड इटावा-719 नेशनल हाईवे अब मौत का हाईवे बनता जा रहा है। पिछले तीन दिनों के अंतराल में 10...
01:34 PM Feb 20, 2025 IST | Amit Jha

Bhind Road Accident भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड से गुजरने वाला और मध्य प्रदेश को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला ग्वालियर भिंड इटावा-719 नेशनल हाईवे अब मौत का हाईवे बनता जा रहा है। पिछले तीन दिनों के अंतराल में 10 से अधिक लोग इस हाईवे पर सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। आज (गुरुवार, 20 फरवरी) सुबह मेहगांव थाना क्षेत्र के बरहद गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। सभी ग्वालियर से मेहगांव शादी समारोह में कार में सवार होकर शामिल होने जा रहे थे, तभी कार ने पीछे से डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर मेहगांव पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भिजवाया गया है।

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर भिंड इटावा 719 नेशनल हाईवे पर मेहगांव थाना क्षेत्र के बरहद गांव के पास ब्रेजा कार की डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे पांच लोगों में से 3 की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्वालियर से मेहगांव में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। मृतक और घायल  ग्वालियर, मेहगांव और माधौगढ़ के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भिजवाया गया है। पुलिस ने डंपर को पकड़ चालक लिया। आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

नेशनल हाईवे पर रोज हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में आक्रोश

बता दें कि, ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे- 719 पर पिछले तीन दिनों के अंतराल में सड़क हादसे 10 से अधिक लोगों का जान जा चुकी है। ऐसे में सड़क हादसे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। एक दिन पहले ही इस नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई थी। एक बार फिर से तीन लोगों की मौत हुई है। लोगों का कहना है कि यह नेशनल हाईवे काफी संकरा है और ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से रोज घटनाएं हो रही हैं।

दतिया में दर्दनाक सड़क हादसा

मध्य प्रदेश के दतिया-भांडेर रोड पर बीकर गांव के पास एक टैक्सी के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य यात्री घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान टैक्सी चालक अंकित पाल उम्र 25 वर्ष और अंकुश राजावत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, टैक्सी दतिया रेलवे स्टेशन से भांडेर की ओर जा रही थी। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ भांडेर और कुछ पण्डोखर धाम जा रहे थे। घायलों में रश्मि चौहान, सरला कुमारी खन्ना, गौरव वर्मा और मुकेश मित्तल शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। दुरसड़ा थाना प्रभारी सविता शर्मा ने कहा कि घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(भिंड से प्रदीप राजावत और दतिया से निशांत तिवारी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bhind Road Accident: भिंड में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 16 घायल, मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजे का ऐलान

ये भी पढ़ें: Maihar Road Accident: मैहर में दर्दनाक सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल

Tags :
Bhind Road AccidentBhind Road Accident NewsDatia Road AccidentMP Road Accidentmp road accident newsRoad Accident in BhindRoad Accident in Datiaदतिया में एक्सीडेंटदतिया में सड़क हादसाभिंड में रोड एक्सीडेंटभिंड में सड़क दुर्घटनाभिंड में सड़क हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article