मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Road Accident: बारात में जा घुसी बेकाबू कार, आधा दर्जन लोग घायल

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक कार के बेकाबू हो जाने से कई लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है।
11:58 AM Jan 20, 2025 IST | Sunil Sharma

Bhind Road Accident: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक कार के बेकाबू हो जाने से कई लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

कार चालक की लापरवाही से हुए कई लोग घायल

भिंड जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार में बीती रात एक बाराज गुजर रही थी। उसी समय एक बेकाबू कार आई जो तेजी से बारात में जा घुसी और एक खंबे से टकरा गई। इस तरह कार के अचानक आ जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया। कार चालक की लापरवाही से हुई इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। पूरी घटना (Bhind Road Accident) मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू

बारात में इस तरह बेकाबू कार के घुसने और लोगों के घायल (Bhind Road Accident) होने की सूचना तुरंत ही पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निकटतम अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनकी चिकित्सा की गई। पुलिस अज्ञात कार चालक की तलाश में जुट गई है।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Guna Police News: ट्रैफिक पुलिस की गजब पहल, किया ऐसा नाटक कि राह चलते थम गए लोग

Gwalior Police News: ग्वालियर पुलिस का बड़ा कारनामा, ढूंढ निकाले 1.60 करोड़ रुपए के चोरी हुए मोबाइल

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

Tags :
bhind accidentBhind Car AccidentBhind NewsBhind Road AccidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Road Accidentएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article