मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Suicide News: कुंवारी नदी के किनारे प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, इलाके में सनसनी!

Bhind Suicide News भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े के शव (Couple Commits Suicide in Bhind) मिलने से सनसनी फैल गई है। कुंवारी नदी के किनारे बीहड़ में युवक युवती के शव...
02:34 PM Nov 12, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Bhind Suicide News भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े के शव (Couple Commits Suicide in Bhind) मिलने से सनसनी फैल गई है। कुंवारी नदी के किनारे बीहड़ में युवक युवती के शव पेड़ पर लटके मिले हैं। जब स्थानीय लोगों ने युवक-युवती के शव पेड़ पर लटके हुए देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी। 2 थानों की सीमाओं के बीच का मामला होने के चलते ऊमरी एवं फूप पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। दोनो थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रेमी जोड़े के शव मिलने से सनसनी

बताया जा रहा है कि शव प्रेमी जोड़ों के हैं। पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके (Lover Couple Commits Suicide in Bhind) मिलने पर आसपास गांव के लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ लोगों ने मृतक का शव नाहटोली गांव का बताया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि आसपास के गांव में सूचना दे दी गई है।

नदी के किनारे बीहड़ में लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव

फूप थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "सूचना मिली थी कि कुंवारी नदी के किनारे (Kunwari River in Bhind) बीहड़ में युवक युवती के पेड़ पर शव लटके हुए हैं। सूचना मिलने पर फूप पुलिस की टीम (Bhind Suicide News) फौरन मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अभी तक दोनों में से किसी के परिजन नहीं आए हैं, जल्द ही शवों की शिनाख्त कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है।"

ये भी पढ़ें: Guna Crime News: जमीनी विवाद में 6-8 लोगों ने नाबालिग बच्ची पर चलाई गोलियां, हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: Guna Mosque Dispute: गुना में मस्जिद विवाद में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे

Tags :
Bhind Commit SuicideBhind Commit Suicide NewsBhind Crime NewsBhind Suicide CaseBhind Suicide NewsCrime in BhindKunwari River in BhindLover Couple Commits Suicide in Bhindप्रेमी जोड़े ने की खुदकुशीभिंड में आत्महत्याभिंड में खुदकुशीभिंड में सुसाइड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article