Bhojshala Survey Report: एएसआई ने हाई कोर्ट को सौंपी 2,500 पन्नों की रिपोर्ट, 22 जुलाई को अगली सुनवाई
Bhojshala Survey Report: धार जिले की भोजशाला (Bhojshala) और कमाल मोला मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोमवार को इंदौर हाई कोर्ट में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) की टीम ने अपनी रिपोर्ट पेश की। एएसआई की टीम ने अपनी 2,500 पन्नों की रिपोर्ट में इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारी दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
4 माह पूर्व धार की भोजशाला को लेकर एक याचिका इंदौर हाईकोर्ट में लगी थी। इस याचिका पर कोर्ट ने एएसआई को जांच कर रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करने के आदेश दिए थे। पिछले दिनों इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई तो एएसआई ने रिपोर्ट पेश करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग कर डाली। इस पर कोर्ट ने एएसआई को जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा।
कोर्ट की सख्ती के बाद सोमवार को एएसआई की टीम ने विस्तृत रिपोर्ट पेश कर दी। वैसे अभी सर्वे रिपोर्ट को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कोर्ट सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में खुदाई के दौरान मिले कई अवशेषों की विस्तृत जानकारी दी है जो काफी हैरान करने वाली है।
खुदाई में मिलीं तीन दर्जन से अधिक प्रतिमाएं
खुदाई के दौरान टीम को कई प्रतिमाएं भी मिली हैं जिनमें से ज्यादातर खंडित हैं। इनमें भगवान विष्णु के चतुर्भुज रूप, भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान श्रीकृष्ण, भगवान हनुमान और भैरवनाथ समेत कई अन्य प्रतिमाएं शामिल हैं। इसके अलावा खुदाई के दौरान कई खंबे भी मिलने की बात सामने आई है। एक अनुमान के मुताबिक खुदाई में लगभग तीन दर्जन हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं मिली हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है है कि यह खंबे और प्रतिमाएं कितनी पुरानी हैं।
98 दिनों चला सर्वे कार्य
भोजशाला सेवा समिति के याचिकाकर्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि एएसआई टीम ने इंदौर हाई कोर्ट में 2,500 पन्नों की रिपोर्ट पेश कर दी है। 11 मार्च को हाई कोर्ट के आदेश पर भोजशाला के 500 मीटर के क्षेत्र में वैज्ञानिक सर्वे कार्य शुरू हुआ था। इसके बाद 22 मार्च से खुदाई का कार्य शुरू हुआ था और यह 27 जून तक चला था। खुदाई के दौरान कोर्ट ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाने के आदेश भी दिए थे जिसका पूरी गोपनियता के साथ पालन भी किया गया। यह सर्वे लगभग 98 दिनों तक चला जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:
Indore Created History: इंदौर में एक दिन में लगे 11 लाख पौधे, गिनीज बुक में दर्ज हुआ कीर्तिमान
Ek Ped Maa Ke Naam: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रिकॉर्ड तोड़ वृक्षारोपण अभियान में हुए शामिल