मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhoo Samadhi In Rewa: 56 वर्षीय व्यक्ति बोला मुझमें है मां सरस्वती का वास, खेत में खोदा 5 फीट का गड्ढा और ले ली भू-समाधि, जानें फिर क्या हुआ

Bhoo Samadhi In Rewa रीवा। कहते है एमपी अजब और गजब है लेकिन यहां के लोग उससे भी ज्यादा गजब हैं। वह इसलिए क्योंकि यहां होने वाली कुछ घटनाएं ऐसी होती है जिसे सुनकर या देखकर हर कोई अचंभित रह...
09:18 PM May 28, 2024 IST | Sandeep Dubey

Bhoo Samadhi In Rewa रीवा। कहते है एमपी अजब और गजब है लेकिन यहां के लोग उससे भी ज्यादा गजब हैं। वह इसलिए क्योंकि यहां होने वाली कुछ घटनाएं ऐसी होती है जिसे सुनकर या देखकर हर कोई अचंभित रह जाता है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है। जवा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 56 वर्षीय व्यक्ति ने खेत में 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसमे समाधि ले ली। उसका दावा था कि मां सरस्वती उसमें वास करतीं हैं। वह उसकी परीक्षा ले रहीं हैं। उनकी आज्ञा से ही वह भू समाधी ले रहा है। व्यक्ति के समाधि लेते ही किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समाधि से बाहर निकाला और अपने साथ थाने ले गई।

55 वर्षीय व्यक्ति ने ली भू-समाधि, बोला मां सरस्वती ले रहीं परीक्षा

दरअसल, यह पूरा मामला रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसाती गांव का है। यहां रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद केवट ने मंगलवार दोपहर आत्मघाती कदम उठा लिया। राजेंद्र प्रसाद केवट ने चिलचिलाती धूप और 45 डिग्री की झुलसा देने वाले तापमान के बीच खेत में 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसके अंदर समाधि ले ली। 55 वर्षीय राजेंद्र केवट ने दावा किया कि मां सरस्वती उसमें वास करतीं हैं। वह उसकी परीक्षा ले रहीं हैं। उनके ही आदेश से वह भू-समाधि लेने जा रहा है।

पुलिस ने पहुंचकर निकाला समाधि से बहार

राजेंद्र प्रसाद केवट भू-समाधि ले ही चुका था कि किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। (Bhoo Samadhi In Rewa) गनीमत रही कि समय रहते मौके पर पुलिस पहुंच गई वरना बड़ी अनहोनी हो जाती। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर समाधि स्थल से मिट्टी हटवाई और राजेंद्र प्रसाद केवट को बाहर निकाला और अपने साथ थाने ले गई। यहां पुलिस द्वारा राजेंद्र प्रसाद केवट को समझाया बुझाया गया।

राजेंद्र की पत्नी बोली, मना करने के बाद भी नहीं मानें

उधर, मामले पर राजेंद्र प्रसाद केवट की पत्नी ने कहा कि उसके पति का दावा है कि उन पर मां सरस्वती का वास है। उन्होंने कई बार भू समाधि लेने के लिए कहा लेकिन उनकी पत्नी ने मना किया। इसके बावजूद भी पति की हठ के आगे उसकी नहीं चली। राजेंद्र प्रसाद ने आज भू-समाधि ले ही ली।

एडिशनल एसपी बोले, की जा रही पूछताछ

वहीं, मामले पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि 55 वर्षीय राजेंद्र केवट बनसाती गांव के निवासी हैं। इनके द्वारा पहले भी समाधि लेने की घोषणा की जा चुकी है। आज उन्होंने समाधि लेने के लिए गड्ढा खोदा था। उसमें मिट्टी डालने की प्रयास किया था। पुलिस को सूचना मिलने पर जवा थाना से एसआई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें गड्ढे से निकालकर थाने लाया गया।

उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनकी मानसिक स्थिति का पता लगाया जा रहा है। अगर वह बार-बार इस तरह से कर रहें है तो यह आत्महत्या की श्रेणी में आता है। इसे लेकर आगे 306 का मामला पंजीबद्ध करने के लिए विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Baby got brutally beaten 8 माह की मासूम को पिता ने बेरहमी से पीटा, दोनों हाथ-पैर और कमर की हड्डी टूटी

Tags :
Bhoo Samadhi In RewaLatest MP NewsMP News in HindiRewa BhusamadhiRewa News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article