Bhopal Child Dies: भोपाल में पापा के सामने गर्म तेल की कड़ाही में गिरा 2 साल का मासूम, पलक झपकते गम में बदली खुशियां

Bhopal Child Dies भोपाल: राजधानी भोपाल में एक परिवार की खुशियां पलक झपकते ही मातम में बदल गई। सगाई कार्यक्रम के बाद घर के सभी सदस्य एक साथ बैठे थे। इसी दौरान 2 साल का मासूम बच्चा अक्षत खेलते-खेलते...
bhopal child dies  भोपाल में पापा के सामने गर्म तेल की कड़ाही में गिरा 2 साल का मासूम  पलक झपकते गम में बदली खुशियां

ये भी पढ़ें: Indore Suicide Case: दहेज कानून की बलि चढ़ा एक और युवक तो मां ने सरकार से कहा, “बेटी को बचा लिया अब बेटों को भी बचाइए”

ये भी पढ़ें: Jabalpur Medical Hospital: पैदा हुआ बेटा, अस्पताल ने थमा दी बेटी! परिजनों के हंगामे पर नर्स और वार्ड बॉय सस्पेंड

Tags :

.