Bhopal Child Dies: भोपाल में पापा के सामने गर्म तेल की कड़ाही में गिरा 2 साल का मासूम, पलक झपकते गम में बदली खुशियां
Bhopal Child Dies भोपाल: राजधानी भोपाल में एक परिवार की खुशियां पलक झपकते ही मातम में बदल गई। सगाई कार्यक्रम के बाद घर के सभी सदस्य एक साथ बैठे थे। इसी दौरान 2 साल का मासूम बच्चा अक्षत खेलते-खेलते अचानक गर्म तेल की कड़ाही (Child Dies After Falling into Hot Oil) में गिर गया। गर्म तेल में गिरने के चलते बच्चा बुरी तरह से झुलस गया था। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
चाचा की सगाई में आए बच्चे की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार, भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के शिव नगर में रहने वाले राजेश साहू के छोटे भाई की 20 जनवरी को सगाई (Engagement ceremony in Nishatpura police station area) थी। राजेश साहू अपनी पत्नी, 2 और 7 साल के दो बेटों के साथ सगाई कार्यक्रम के लिए एक मैरिज गार्डन में आए थे। सगाई कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर खाने खा रहे थे। इस दौरान बच्चे खेल रहे थे। खेलते-खेलते 2 साल का अक्षत गर्म कड़ाही की तेल में गिर गया। जब बच्चा कड़ाही में गिरा उस वक्त उसके पिता की नजर बच्चे पर पड़ी और उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़े तब तक बच्चा कड़ाही में गिर गया।
सगाई कार्यक्रम के बाद चले गए थे हलवाई
जानकारी के अनुसार, सगाई कार्यक्रम खत्म होने के बाद खाना बनाने आए हलवाई चले गए थे। लेकिन, कड़ाही में गर्म होने के चलते किसी ने कड़ाही से तेल खाली नहीं की थी। खेल-खेल में बच्चा कड़ाही के पास चला गया और गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत (Bhopal Child Dies) हो गई। इस घटना के बाद से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
50 फीसदी जल चुका था अक्षत
डॉक्टर के अनुसार, मासूम अक्षत 50 प्रतिशत तक जल चुका था। हालांकि, डॉक्टरों की पूरी टीम ने मासूम बच्चे को बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन अक्षत ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद पूरे परिवार में गम का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निशातपुरा थाना पुलिस की टीम (Marriage garden in Nishatpura police station area) ने मामला दर्ज कर लिया है। परिजन अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: Jabalpur Medical Hospital: पैदा हुआ बेटा, अस्पताल ने थमा दी बेटी! परिजनों के हंगामे पर नर्स और वार्ड बॉय सस्पेंड