Bhopal Double Murder: पत्नी और साली की हत्या करने वाला ASI गिरफ्तार, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

Bhopal Double Murder Case मंडला: राजधानी भोपाल में डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। भोपाल के ऐशबाग इलाके में पत्नी और साली की हत्या के आरोपी एएसआई (ASI accused of murder...
bhopal double murder  पत्नी और साली की हत्या करने वाला asi गिरफ्तार  चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

Bhopal Double Murder Case मंडला: राजधानी भोपाल में डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। भोपाल के ऐशबाग इलाके में पत्नी और साली की हत्या के आरोपी एएसआई (ASI accused of murder of wife and sister-in-law ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंडला में पदस्थ एएसआई ड्राइवर के साथ गाड़ी से मंडला से भोपाल आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आखिर क्या है पूरा मामला जानकर पांव तले जमीन खिसक जाएगी।

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, योगेश मरावी की शादी विनीता मरावी से हुई थी। शादी के बाद से ही झगड़ों के चलते विनीता करीब 5 साल पहले पति को छोड़कर भोपाल आ गई थी। विनीता भोपाल ऐशबाग इलाके में अपनी बहन मेघा उईके के साथ किराए के मकान में रह रही थी। आरोपी एएसआई योगेश मरावी अपनी पत्नी विनीता मरावी को मनाने भोपाल पहुंचा था। लेकिन, वहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद हो गया। मंडला पुलिस को आरोपी ASI योगेश मरावी के टोयटा कार नंबर- CG04HS1052 में फरार होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान पिंडरई चौकी क्षेत्र में आरोपी एएसआई और कार चालक मोहित पिता मोन्टूदास को गिरफ्तार किया गया।

CCTV फुटेज से आरोपी ASI तक पहुंची पुलिस

पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एएसआई ने अपनी पत्नी को चाकू से गोद दिया। बीच बचाव करने आई साली को भी उसने गोद दिया। दोनों को गंभीर रूप से लहूलुहान करने के बाद मौके से फरार हो गया। इस बीच घर में काम करने वाली महिला ने पड़ोसियों और डायल 100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आरोपी योगेश हाथ में थैली लिए घर के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहा है।

भोपाल में ASI ने की पत्नी और साली की हत्या?

भोपाल में वारदात को अंजाम (Bhopal Double Murder Case) देने के बाद आरोपी एएसआई योगेश मरावी घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को लेकर सुराग मिला था। ASI जांच में जुटी पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।

ये भी पढ़ें: Morena Murder Case: अवैध संबंधों के चलते मां ने प्रेमी के साथ मिल सगे बेटे को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें: Gwalior Student Raped: दिखावे की शादी कर सोशल मीडिया फ्रेंड ने किया दुष्कर्म, 25 दिन बाद छात्रा मुंबई से बरामद

Tags :

.