मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal ED Raid: भोपाल की मल्टीनेशनल पनीर मावा फैक्ट्री के ठिकानों पर ED की रेड, सीहोर और मुरैना में भी छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भोपाल में मिल्क मैजिक और जयश्री गायत्री फूड्स के संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी की।
01:57 PM Jan 29, 2025 IST | Sunil Sharma

Bhopal ED Raid: भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भोपाल में मिल्क मैजिक और जयश्री गायत्री फूड्स के संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों के चलते की गई है। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने कंपनी के कार्यालय और संबंधित ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। यह छापा कथित आय से अधिक संपत्ति और वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ी के संदेह में मारा गया है।

सीहोर और मुरैना में भी मारे छापे

सीहोर में भी जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधक के घर एवं सीहोर के जंगल क्षेत्र में पारस विहार फेज-टू में भी छापा मारा गया है। यहां पर भी सीआरपीएफ और ईडी की टीम सर्चिग के लिए पहुंची है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह मुरैना में कृष्ण मिल्क प्रोडक्ट्स दुकान के मालिक नरेंद्र मोदी के गणेशपुरा स्थित आवास और सीहोर स्थित फैक्ट्री पर छापेमारी (Bhopal ED Raid) की। घर पर ताला होने के कारण ईडी अधिकारियों को मेन गेट का ताला तोड़ना पड़ा। मोदी की मुख्य दुकान महाराजपुर रोड पर स्थित है।

ईडी छापेमारी के डेयरी उद्योग में मची हलचल

मिल्क मैजिक और जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर ईडी की छापामार कार्रवाई के बाद पूरे राज्य के डेयरी उद्योग में हड़कंप मच गया है। अभी इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है हालांकि अभी तक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

ED की कार्रवाई से जुड़े प्रमुख बिंदु

मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के चलते ईडी की टीम ने मिल्क मैजिक और जयश्री गायत्री फूड्स के संचालकों पर शिकंजा सकसा है। दोनों ही कंपनियों के प्रबंधकों के कार्यालयों तथा अन्य ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। अभी तक मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जल्द ही अधिकारी इस संबंध में कोई बड़ा बयान जारी कर सकते हैं।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Stampede 2025: हादसे के बाद अमृत स्नान पर बड़ा फैसला, अखाड़ा परिषद और प्रशासन ने मिल कर तय किया स्नान का समय

Ujjain EOW Raid: रिटायर्ड बैंक अधिकारी निकला 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक, पड़ी रेड

MP Saurabh Sharma: जमानत याचिका खारिज होने के बाद काले धन के कुबेर सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर के लिए आवेदन

Tags :
bhopal ed raidbhopal ed raid newsBhopal NewsED ChhapaED RaidED Raid MurenaED Raid SehoreEnforcement DirectorateJaishri Gayatri Paneer FactoryMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMilk Magic FactoryMP ED Raid Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article