मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal Saurabh Sharma: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अपराध बहुत गंभीर

​Ex RTO Constable Saurabh Sharma भोपाल: लोकायुक्त छापे के बाद से फरार पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश (विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन) राम प्रसाद मिश्र की अदालत ने खारिज (Saurabh Sharma Anticipatory Bail...
10:19 AM Dec 27, 2024 IST | Saraswati Chandra
Ex RTO Constable Saurabh Sharma भोपाल: लोकायुक्त छापे के बाद से फरार पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश (विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन) राम प्रसाद मिश्र की अदालत ने खारिज (Saurabh Sharma Anticipatory Bail Plea Rejected) कर दिया है। आरोपी सौरभ शर्मा की ओर से उसके अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत याचिका पेश की थी। कोर्ट ने कहा है कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए जांच में आरोपी का होना बहुत जरूरी है, ऐसे में जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता है।

जमानत याचिका में दलील

सौरभ शर्मा के अधिवक्ता की ओर से दायर जमानत याचिका में कहा गया था कि उसके विरुद्ध मिथ्या अपराध कायम किया गया है, जिसमें उसे गिरफ्तार किए जाने की आशंका है। वह वर्तमान में लोक सेवक (Former Transport Constable Saurabh Sharma) नहीं है और निजी कारोबार करता है। पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है। उसे गिरफ्तार किया गया तो उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि, पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।

विदेश में मौज कर रहा है पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा

वहीं, विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त की ओर से विशेष लोक अभियोजक विवेक गौड़ ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहा, "गोपनीय शिकायत के सत्यापन के बाद अपराध दर्ज किया गया है। छापे में उसके यहां से अचल संपत्ति से संबंधित अहम दस्तावेज भी मिले हैं। उससे विस्तृत पूछताछ जरूरी है। ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि अभियुक्त संभवतः देश से बाहर दुबई (Bhopal Saurabh Sharma absconded) में है। यदि सौरभ शर्मा (​Bhopal Saurabh Sharma) अग्रिम जमानत का लाभ दिया गया तो वह विवेचना में सहयोग नहीं करेगा।"

19 दिसंबर को शर्मा के घर और दफ्तर पर पड़े थे छापे

बता दें कि, लोकायुक्त पुलिस ने 19 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान लोकायुक्त को 2.85 करोड़ रुपए कैश, करीब 2 क्विंटल चांदी की सिल्लियां, सोने-चांदी के जेवरात और का प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद (Lokayukta Raid At Ex-RTO Constable House) किए गए थे। वहीं, इनकम टैक्स ने मेडोरी के जंगल में एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश बरामद किए थे। ये कार सौरभ के दोस्त चेतन गौड़ की थी। इसके बाद से जब्त सोना और कैश के तार सौरभ शर्मा से जोड़े जाने लगे। ईडी ने सौरभ शर्मा पर केस भी दर्ज किया है।

ये भई पढ़ें: Money Laundering Case: सौरभ शर्मा के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस, सौरभ-चेतन पर मनी लॉड्रिंग का केस 

ये भी पढ़ें: भोपाल में लोकायुक्त की रेड से हड़कंप, RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर सेअब तक 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

Tags :
Bhopal Saurabh SharmaBhopal Saurabh Sharma abscondedBhopal Saurabh Sharma NewsEx RTO Constable Saurabh SharmaFrom Constable to Real Estate TycoonLokayukta Raid At Ex-RTO Constable HouseLookout Notice IssuedSaurabh Sharma Anticipatory Bail Plea Rejectedपूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मापूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मासौरभ शर्मा जमानत याचिका

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article