Bhopal Gas Tragedy: उस काली रात भोपाल में थे CM मोहन यादव, बोले- कभी नहीं देखी थी ऐसी त्रासदी

Bhopal Gas Tragedy भोपाल: भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल हो गए हैं, लेकिन उस काली रात को याद कर गैस पीड़ितों की आंखें आज भी भर आती हैं। 4 दशक बाद भी परिवार दंश झेल रहा है। नई पीढ़ी के...
bhopal gas tragedy  उस काली रात भोपाल में थे cm मोहन यादव  बोले  कभी नहीं देखी थी ऐसी त्रासदी

Bhopal Gas Tragedy भोपाल: भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल हो गए हैं, लेकिन उस काली रात को याद कर गैस पीड़ितों की आंखें आज भी भर आती हैं। 4 दशक बाद भी परिवार दंश झेल रहा है। नई पीढ़ी के लोग न जाने कितनी बीमारी से जूझ रहे हैं। गैस त्रासदी के 40 साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav on Gas Tragedy) ने बताया कि उस काली रात में वे खुद भी राजधानी भोपाल में ही थे। आखिर सीएम मोहन यादव ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं।

जीवन में कभी नहीं देखी थी ऐसी त्रासदी- CM

भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा है, "गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) के दुखद प्रसंग को 40 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। मैं स्वयं भी उस दिन भोपाल में था। ऐसी त्रासदी कभी जीवन में देखी नहीं थी, जैसी भोपाल और दुनिया ने उस दिन देखी। दिवंगत हुई पुण्यात्माओं को गैस त्रासदी की बरसी पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

काली रात की अगली सुबह मौके पर पहुंचे मोहन यादव

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव उन दिनों विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए थे, जिसके चलते उनका भोपाल आना-जाना लगा रहता था। इस हादसे को याद करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, "जिस दिन भोपाल में जहरीली गैस का रिसाव हुआ था, उस दिन विद्यार्थी परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल आया था। जिस रात फैक्ट्री में गैस का रिसाव हुआ, उस दिन विधायक विश्राम गृह में बैठक हुई थी। कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मैं भी उस बैठक में शामिल था। जैसे ही इस दर्दनाक घटना की जानकारी लगी तो हम लोग अगली सुबह मौके पर पहुंचे थे। मौत का मंजर देख हम सब हैरान थे। क्योंकि ऐसी त्रासदी दुनिया में किसी ने नहीं देखी होगी, जैसी भोपाल शहर ने देखी थी।"

क्या हुआ था 40 साल पहले?

बता दें कि, साल 1984 में 2-3 की रात में (Bhopal Gas Tragedy 1984) राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री (Union Carbide India Limited Factory) से अचानक जहरीला मिथाइल आइसोसाइनेट गैस (Methyl Isocyanate Gas) का रिसाव होने लगा। जहरीली गैस रिसाव के चलते चंद घंटों में 5400 से अधिक लोगों की असमय जान चली गई। गैस त्रासदी में 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए।

ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: गैस त्रासदी के 40 साल, 40 साल बाद भी उस काली रात को याद कर खड़े हो जाते हैं रोंगटे

ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: 5 मिनट में हो गई थी हजारों की मौत, कांग्रेस सरकार पर लगे थे गंभीर आरोप

Tags :

.