Bhopal Income Tax Raid: भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई कारोबारियों पर मारे छापे
Bhopal Income Tax Raid: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा सहित जमीन से जुड़े कई कारोबारियों पर एक साथ छापा मारा है। कंस्ट्रक्शन कारोबारी और पूर्व सीएस के करीबी राजेश शर्मा जमीनों से जुड़ा कारोबार भी करते हैं। शर्मा पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस समेत कई पॉलिटीशियन और अफसरों करीबी माने जाते हैं। रियल एस्टेट कारोबारी विश्वनाथ साहू के यहां भी आईटी के छापे की खबर है। इन जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई जारी है। इनकम टैक्स विभाग ने भोपाल के गौतमनगर क्षेत्र समेत 8-10 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बड़ी रकम जमीनों में लगाई गई है।
शर्मा के सहयोगी भी रडार पर
राजेश शर्मा के अलावा विनोद अग्रवाल, दीपक भावसार, रूपम शिवानी के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स के छापे (Bhopal Income Tax Raid) मारे गए हैं। ये सभी जमीन की खरीद-ब्रिकी का काम करते हैं। दीपक भावसर एक पूर्व मंत्री के करीबी माने जाते हैं। माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री समेत कई आईएएस ऑफिसर पर भी इस कार्रवाई की गाज गिर सकती है। इनके अलावा भी शहर के कई अन्य कारोबारी विभाग के निशाने पर हैं जिन पर जल्दी ही विभाग छापा मार सकता है हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया गया है।
#ITRaid : भोपाल में इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई
राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग की टीम ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा सहित जमीन से जुड़े कई कारोबारियों पर एक साथ छापा मारा है। राजेश शर्मा को पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का करीबी… pic.twitter.com/yJP0BBLmXR
— MP First (@MPfirstofficial) December 18, 2024
क्रेशर और खदानों का काम भी करते हैं, कई जमीनों के हैं मालिक
राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक होने के साथ भोपाल में क्रेशर संचालकों के संगठन का नेतृत्व भी करते रहे हैं। उनके द्वारा राजधानी और आसपास के इलाकों में खदानों के ठेके और क्रेशर संचालन का काम भी किया जाता रहा है। इसके साथ ही वे बिल्डर कारोबार से भी जुड़े हैं। उनके घर पर मारे गए आईटी छापे (Bhopal Income Tax Raid) में अब तक कई बड़े खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक भोपाल के नीलबड़ और रातीबड़ में इनकी कई जमीनें हैं। वहीं दीपक भावसर को एक पूर्व मंत्री का करीबी बताया जा रहा है। हालांकि आयकर विभाग ने इस संबंध में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:
Supplementary Budget MP: अनुपूरक बजट में रहा गहमा-गहमी का माहौल, अपनों ही उठाए सरकार पर सवाल