Independence Day2024: MP के सीएम मोहन यादव ने लाल परेड मैदान में फहराया तिरंगा, मुख्यमंत्री के भाषण की बड़ी बातें
Bhopal Independence Day Program भोपाल: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। वहीं, मध्य प्रदेश में भी धूमधाम और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) मनाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम आवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली।
श्रमिक परिवार को 224 करोड़ की राशि का भुगतान
CM मोहन यादव ने कहा, "प्रदेश सरकार ने इंदौर की हुकुमचंद मिल के 4 हजार 800 श्रमिक परिवारों को ₹224 करोड़ की राशि का भुगतान किया है। प्रदेश में स्वामित्व योजना के माध्यम से 23 लाख 50 हजार लोगों को स्वामित्व अधिकार पत्र वितरित किए जा चुके हैं। पीएम जन मन योजना में विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, सहरिया और भारिया के परिवारों को भी पक्का आवास देने की शुरुआत की गई है। मध्यप्रदेश इस योजना के क्रियान्वयन में प्रथम है।"
16 जुलाई से 30 अगस्त तक राजस्व महाअभियान
मुख्यमंत्री ने कहा, "राजस्व विभाग की सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए इस वर्ष 15 जनवरी से 15 मार्च तक राजस्व महा-अभियान संचालित कर 30 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है । प्रदेश में 16 जुलाई से 30 अगस्त तक राजस्व महा-अभियान 2.0 जारी है।"
युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल और सशक्त बनाने का संकल्प
सीएम ने कहा कि, युवा शक्ति मिशन युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल और सशक्त बनाने का संकल्प है। सीएम ने कहा कि ए.आई. मशीन लर्निंग और कोडिंग जैसी उभरती तकनीकों की भी शिक्षा प्राप्त करनी है। इसके लिए हमने 485 करोड़ रुपये का निवेश किया है। प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को एक-एक पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परिवर्तित किया है। 35 नए व्यावसायिक विषयों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया है।
आने वाले दिन में 17000 से अधिक भर्ती
शासकीय नौकरी के 11 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। राज्य में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से 60 से अधिक नई उद्योग इकाइयों की स्थापना की जा रही हे, जिनसे 17 हजार से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
कृषि के लिए 66 हजार 605 करोड़ का बजट- CM
लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण के बाद राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, "प्रदेश में इस वित्त वर्ष में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के लिए 66 हजार 605 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। मध्यप्रदेश देश के कुल दलहन उत्पादन का एक चौथाई हिस्सा उत्पादित कर भारत में प्रथम स्थान पर है। सोयाबीन उत्पादन में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है। चना और गेहूं के उत्पादन में भी मध्य प्रदेश प्रथम है। इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के सभी किसान भाई बधाई के पात्र हैं।"
विद्युत के क्षेत्र में मध्य प्रदेश आत्म निर्भर- CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं एवं कृषि उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अटल गृह ज्योति योजना एवं अटल कृषि ज्योति योजना लागू है। उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश विद्युत उपलब्धता में वृद्धि के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरूप आत्म-निर्भर हो गया है। प्रदेश की उपलब्ध विद्युत क्षमता 22 हजार 823 मेगावाट है। भविष्य में भी विद्युत के क्षेत्र में प्रदेश आत्म-निर्भर बना रहे इसके लिए उपलब्ध विद्युत क्षमता में 3 हजार 315 मेगावाट की वृद्धि का कार्यक्रम है, जिसमें से 510 मेगावाट की क्षमता वृद्धि की जा चुकी है।"
किसानों को हर संभव मदद का प्रयास
इसके अलावा सीएम ने कहा, "कृषि को लाभदायी व्यवसाय बनाने और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। शून्य फीसदी ब्याज पर फसल ऋण प्रदान करने की योजना को निरंतर रखा जाएगा।"
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मध्यप्रदेश में स्त्री-पुरुष अनुपात में सुधार हुआ है। यह अनुपात प्रति एक हजार पुरुषों पर 927 महिलाओं से बढ़कर 956 हो चुका है। प्रदेश की 45 लाख 89 हजार बहनों के खातों में 450 रुपए में गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए 118 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है।"
बहनों के सशक्तिकरण का दृढ़ संकल्प- CM
इस दौरान सीएम ने कहा कि, नारी सशक्तिकरण मिशन केवल एक सरकारी प्रयास नहीं, बल्कि सभी बहनों के सशक्तिकरण का एक दृढ़ संकल्प है। राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारी रणनीति स्पष्ट और संकल्पित है- हर गरीब और कमजोर व्यक्ति को समृद्धि और सुरक्षा की ओर ले जाना। हम न केवल योजनाएं बना रहे हैं, बल्कि उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। अंधेरा चाहे कितना भी घना हो, उम्मीद का एक दीपक सब बदल सकता है।"
अनुसूचित जाति उपयोजना के लिए प्रावधान
सीएम ने कहा, "अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में 27 हजार 900 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है। अनुसूचित जाति विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, गणवेश, छात्रावास सुविधा आदि के लिए 1 हजार 427 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।"
लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण समारोह
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम आवास पर तिरंगा फहराने के बाद राजधानी भोपाल में लाल परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत की और इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण (Bhopal Independence Day Program) के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाल परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में परेड का निरीक्षण किया।
असंख्य बलिदानों से आजादी संभव- CM
वहीं, इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा, "हम सभी विकसित मध्य प्रदेश और विकसित भारत की ओर बढ़ने का प्रयास करेंगे। यह पल स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किए गए असंख्य बलिदानों के बाद ही संभव हो पाया है।"
CM ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में झंडा फहराने (CM Mohan Yadav hoisted the Flag) के बाद सोशल मीडिया X पर लिखा, "आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में ध्वजारोहण कर माँ भारती को नमन किया। सभी प्रदेश एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।"
ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: जानिए 15 अगस्त से पहले किस दिन मनाया जाता था, स्वतंत्रता दिवस