Bhopal IT Raid: भाजपा नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, मिली 140 करोड़ की संपत्ति और महंगी कारें

बताया जाता है कि केशरवानी के यहां करोड़ों रुपए नकदी लेन-देन और सूदखोरी के अलावा करीब सौ-सवा सौ करोड़ रुपए की बेनामी संपत्तियों का हिसाब भी मिला है।
bhopal it raid  भाजपा नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा  मिली 140 करोड़ की संपत्ति और महंगी कारें

Bhopal IT Raid News: भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर में भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और भाजपा नेता राजेश, बृजेश केशरवानी के ठिकानों पर मिली बेनामी प्रॉपर्टी और सोना-चांदी तथा गाड़ियों से जुड़े दस्तावेजों की स्क्रूटनी शुरू हो गई है। बताया जाता है कि केशरवानी के यहां करोड़ों रुपए नकदी लेन-देन और सूदखोरी के अलावा करीब सौ-सवा सौ करोड़ रुपए की बेनामी संपत्तियों का हिसाब भी मिला है।

140 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति मिली

केशरवानी के यहां मिले 140 करोड़ रुपए की संपत्ति पर टैक्स वसूली की कार्रवाई भी होगी। विभाग के पास केशरवानी के यहां साहूकारी का कारोबार बड़े पैमाने पर चलने के इनपुट के आधार पर उसके ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गई। केशरवानी एंड एसोसिएट से जुड़े उसके रियल एस्टेट के कारोबार में राठौर परिवार के कुलदीप की पार्टनरशिप इनपुट्स मिलने के बाद छापामारी में राठौर परिवार भी शामिल कर लिया गया। सागर में हुई छापेमारी (Bhopal IT Raid News) में पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर आयकर की निगाह में इसलिए आए कि राजेश केशरवानी के साथ वे साझेदार रहे ।

बेनामी गाड़ियों की पड़ताल

केशरवानी के यहां मिली 7 महंगी कारों को भी विभाग बेनामी मान रहा है। ये सभी गाड़ियां अलग-अलग लोगों के नाम पर हैं। सूचना है कि केशरवानी परिवार ने जिन लोगों को ब्याज पर कर्ज दिया था उनके डिफाल्टर होने पर इन गाड़ियों को उठा लिया गया। विभाग अब इसके बारे में पूछताछ कर रहा है। पूर्व विधायक राठौर के निजी ठिकाने पर अघोषित संपत्ति अथवा टैक्स चोरी (Bhopal IT Raid News) के बारे में विभाग की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है ।

यह भी पढ़ें:

Police Station Temple Case: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पुलिस थानों में मंदिरों को हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की

MP Congress News: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जीतू पटवारी को लेकर बदले सुर, पहले जताई नाराजगी अब दे रहे सफाई

MP में लाड़ली बहनों पर सियासी घमासान, कांग्रेस का दावा- 60 से ज्यादा उम्र वाली बहनों का नाम काट रही मोहन सरकार

Tags :

.