मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Train incident in MP: एमपी के बीना रेलवे स्टेशन के पास भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, मची अफरा-तफरी

Train incident in MP: भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से जोधपुर जाने वाली ट्रेन एमपी के बीना स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई। इस ट्रेन की कपलिंग अचानक टूट गई थी। जिसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में हो गई। यह...
02:05 PM Jun 08, 2024 IST | Prashant Dixit

Train incident in MP: भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से जोधपुर जाने वाली ट्रेन एमपी के बीना स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई। इस ट्रेन की कपलिंग अचानक टूट गई थी। जिसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में हो गई। यह देख करके यात्री घबरा गए। वे चलती ट्रेन से कूदने लगे। हालांकि कोई जनहानि की नहीं हुई है। लेकिन बड़ा हादसा जरूर टल गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया था।

एमपी में ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रवाना होने के बाद एमपी के बीना रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। तभी रात को ट्रेन की कपलिंग टूट गई। जिससे ट्रेन दो भागों में बंट करके दौड़ने लगी। जब जोर की आवाज और तेज झटके के कारण कई यात्री घबरा गए। वे चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश करने लगे। हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण यात्रियों को चोट नहीं आई है। यह ट्रेन जब 8.30 बजे महादेवखेड़ी होम सिग्नल के पास पहुंची ही थी। कि अचानक जोरदार आवाज के साथ दो डिब्बे को जोडऩे वाली कपलिंग टूट गई थी।

बीना-अशोकनगर रेलमार्ग बंद

इससे ट्रेन दो हिस्सों में अलग-अलग बंट गई। वहां से आगे का हिस्सा करीब चालीस (Train incident in MP) फीट आगे निकल गया था। इस दौरान ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। जिस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद स्टाफ ने कपलिंग को जोडऩे का काम किया। वहां करीब पचास मिनट का समय लगा। फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका। ट्रैक सुधार कार्य के दौरान बीना-अशोकनगर रेलमार्ग पूरी तरह से बंद रहा। इस दौरान इस ट्रैक से कोई भी ट्रेन नहीं निकाली गई।

यह भी पढ़े: रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को...

यह भी पढ़े: कैबिनेट में किसको-किसको मिलेगी जगह..? जेपी नड्डा के घर चल रही है अहम मीटिंग

Tags :
Bhopal Jodhpur ExpressBhopal Jodhpur Express incidentTrain incidentTrain incident in MPएमपी में ट्रेन हादसाट्रेन हादसाभोपाल जोधपुर एक्सप्रेसभोपाल जोधपुर एक्सप्रेस हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article