भोपाल में लोकायुक्त की रेड से हड़कंप, RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर सेअब तक 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

Bhopal Lokayukta Raid भोपाल: लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा (Former RTO Constable Saurabh Sharma) के ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर में छापेमारी करने पहुंची तो होश उड़ गए। छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम...
भोपाल में लोकायुक्त की रेड से हड़कंप  rto के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर सेअब तक 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

Bhopal Lokayukta Raid भोपाल: लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा (Former RTO Constable Saurabh Sharma) के ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर में छापेमारी करने पहुंची तो होश उड़ गए। छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम को सौरभ शर्मा के घर से 1 करोड़ 15 लाख रुपए और ऑफिस से 1 करोड़ 70 लाख रुपए मिले। ऑफिस और घर से कुल 2 करोड़ 85 लाख रुपए कैश मिले। इसके अलावा कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिलने के साथ ही हीरा, सोना, चांदी के गहने के अलावा चांदी की सिल्लियां भी बरामद की गई हैं।

आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई

लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश एवं पर्यवेक्षण में परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma Residence in Bhopal) के खिलाफ लोकायुक्त संगठन में प्राप्त शिकायत के गोपनीय सत्यापन के बाद आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का अपराध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 18 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया। न्यायालय से सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थिति मकान एवं कार्यालय का सर्च वारंट प्राप्त कर दिनांक 19 तथा 20 दिसंबर को 2 दलों के द्वारा छापेमारी की गई।

Bhopal Lokayukta Raid

7 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

सौरभ शर्मा के मकान से मिले वाहन और घर के सामान, आभूषण और नकदी आदि की कुल कीमत लगभग 3 करोड़ 86 लाख रुपए पाई गई है। इसके साथ ही आरोपी के कार्यालय में सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर का निवास भी है। वहां से  चांदी और नगद राशि बरामद की गई है। कुल कीमत लगभग 4 करोड़ 12 हजार रुपए (Bhopal Lokayukta Raid) पाई गई है। इस तरह से दोनों जगह अभी तक मिले सामान, आभूषण, चांदी और नगदी आदि की कुल कीमत लगभग 7 करोड़ 98 लाख रुपए पाई गई है। इसके अलावा छापेमारी में मिले दस्तावेजों की जांच कर उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा की ग्वालियर में भी हैं करोड़ों की सम्पत्तियां, दोस्त का क्या है रोल?

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma Bhopal: एमपी परिवहन का कांस्टेबल सौरभ शर्मा निकला धन कुबेर, 7 साल की नौकरी की पूरी कहानी

Tags :

.