मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भोपाल में रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरेगी मेट्रो, सड़क के ऊपर भी बनेगा स्टील ब्रिज

Bhopal Metro News भोपाल: राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम जोर शोर से चल रहा है। भोपाल में मेट्रो के लिए 103 मीटर के 2 स्टील ब्रिज बनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है। इसमें पहला ब्रिज सड़क के...
02:40 PM Jul 23, 2024 IST | Amit Jha

Bhopal Metro News भोपाल: राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम जोर शोर से चल रहा है। भोपाल में मेट्रो के लिए 103 मीटर के 2 स्टील ब्रिज बनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है। इसमें पहला ब्रिज सड़क के ऊपर से और दूसरा ब्रिज रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरेगा। इस ब्रिज से ही मेट्रो होशंगाबाद रोड से AIIMS की ओर जाएगी। मेट्रो कॉरपोरेशन को ब्रिज बनाने की मंजूरी मिल गई है। संभावना जताई जा रही है कि अगस्त में इसके लिए तारीख मिल सकती है। सड़क के ऊपर से गुजरने वाले ब्रिज का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।

दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर स्टील ब्रिज

दरअसल, दोनों स्टील ब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे से अनुमति मिल गई है। अब यह तय किया जाना बाकी है कि स्टील ब्रिज फिक्स करने के लिए रेलवे लाइन को किस दिन ब्लॉक किया जाएगा। जिस दिन रेलवे लाइन को ब्लॉक किया जाएगा उस दिन कुछ ट्रेन रूट को डायवर्ट किया जा सकता है। इस दौरान निर्धारित समय में ही मेट्रो कॉरपोरेशन को ब्रिज का पिलर तैयार करना होगा।

ब्रिज का स्ट्रक्चर बनकर तैयार

बता दें कि पहला स्टील ब्रिज करीब 65 मीटर लंबा और दूसरा ब्रिज 48 मीटर लंबा होगा। पहला ब्रिज रेलवे ट्रैक के ऊपर होगा। यह ब्रिज RKMP से DRM ऑफिस तक होगा। इस ब्रिज की चौड़ाई 15 मीटर और ऊंचाई 14 मीटर होगी ताकि ब्रिज के नीचे से ट्रेन आसानी से गुजर सके।

DRM ऑफिस चौराहे पर दूसरा स्टील ब्रिज

वहीं, दूसरे ब्रिज की लंबाई 48 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर और ऊंचाई 14 मीटर होगी। सड़क के ऊपर से गुजरने वाला यह ब्रिज रेलवे क्रॉसिंग के बाद डीआरएम ऑफिस चौराहे पर बन रहा है। इस ब्रिज के नीचे से गाड़ियां निकलेंगी और ऊपर से मेट्रो गुजरेगी। जानकारी के मुताबिक इस ब्रिज का स्ट्रक्चर बनकर लगभग तैयार हो चुका है।

ये भी पढ़ें: Bhopal: MP के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम की कार डिवाइडर से टकराई, मंत्री सुरक्षित

ये भी पढ़ें: Congress protest In Rewa: कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज, छोड़े गए आंसू गैस, 50 से अधिक नेता गिरफ्तार

Tags :
Bhopal Latest NewsBhopal Metro NewsBhopal NewsDRM OfficeMetro Hoshangabad RoadMetro in BhopalMetro NewsMetro StationMetro Station in BhopalMP Latest NewsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article