मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal Murder News: चिकन को लेकर इतना बड़ा बवाल, 2 भाइयों ने मिलकर छोटे भाई को उतार दिया मौत के घाट

Bhopal Murder News भोपाल: क्या आपने कभी सुना है कि खाने को लेकर भाई ने ही भाई का कत्ल कर दिया हो। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चिकन को लेकर 2 भाइयों ने मिलकर अपने ही छोटे भाई...
05:12 PM Nov 17, 2024 IST | Amit Jha

Bhopal Murder News भोपाल: क्या आपने कभी सुना है कि खाने को लेकर भाई ने ही भाई का कत्ल कर दिया हो। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चिकन को लेकर 2 भाइयों ने मिलकर अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। चूंकि युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी, लिहाजा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुट गई थी। अब पुलिस ने मौत की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ा खुलासा किया है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

भोपाल में 2 भाइयों ने मिलकर छोटे भाई को मार डाला

बैरागढ़ में संदिग्ध हालत में मृत मिले युवक की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।  2 युवकों ने अपने ही सगे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों बड़े भाइयों ने अपने छोटे भाई को इसलिए मौत के घाट (Bhopal Murder News) उतार दिया था, क्योंकि वह घर में नॉनवेज लेकर आ गया था। इसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया। घटना 9 नवंबर की रात की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से युवक की गला घोंटने की बात सामने आई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों से अलग-अलग पूछताछ की, जिसमें सभी के बयान अलग आए। इसके बाद पुलिस गहनता जांच को तो हत्याकांड का खुलासा हुआ।

शाकाहारी घर में चिकन लाने पर युवक की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घर में कोई भी नॉनवेज (Murder For Chicken in Bhopal) नहीं खाता था, जिसके चलते पहले तो तीनों में विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही छोटे भाई की जान ले ली। हत्या के बाद मां (vegetarian House in Bhopal) ने भी वारदात को छिपाने की कोशिश की, ताकि पुलिस को कोई शक न हो। वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

अक्सर शराब पीकर घर आता था युवक

थाना प्रभारी कमलजीत सिंह रंधावा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "अंशुल यादव रात में शराब पीकर घर आता था। घटना वाले दिन भी वह रात में नॉन वेज लेकर अपने घर (Non vegetarian House in Bhopal) आया था। घर में नॉनवेज न लाने को लेकर विवाद हुआ था,। विवाद इतना बढ़ गया कि उसके दोनों भाई नाराज हो गए और उसके साथ मारपीट की। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बड़े भाइयों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में मां को भी आरोपी बनाया गया है। आगामी तफ्तीश जारी है।"

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: ग्वालियर में बदमाश बेखौफ! ढाबे पर बुलाया, पैसे मांगे नहीं दिए तो ट्रांसपोर्टर और उसके साले को मार दी गोली

ये भी पढ़ें: Morena City News: पहले गांव में पीटा फिर पुलिस के सामने अस्‍पताल में पीटा, अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ

Tags :
Bhopal Crime NewsBhopal Murder CaseBhopal Murder NewschickenCrime in BhopalMurder For Chicken in BhopalMurder in BHopalNon vegetarian House in Bhopalvegetarian home in Bhopalvegetarian House in Bhopalचिकनभाई ने की भाई की हत्याभोपाल मर्डर केसभोपाल में मर्डर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article