मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal News: भोपाल में होर्डिंग बना चर्चा का विषय, क्यों लिखे हिंदू मजदूरों के नाम और नंबर?

Bhopal News: भोपाल। शहर के जहांगीराबाद चौराहे पर एक लगा होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है। इस होर्डिंग में सिर्फ हिंदू परिवारों को नौकरी देने की बात कही गई है।
05:09 PM Feb 13, 2025 IST | Pushpendra

Bhopal News: भोपाल। शहर के जहांगीराबाद चौराहे पर एक लगा होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है। इस होर्डिंग में सिर्फ हिंदू परिवारों को नौकरी देने की बात कही गई है। साथ ही काम करने वाले हिंदू मजदूरों के नाम और मोबाइल नंबर भी लिखे गए हैं। ये पोस्टर महिला जागौरी समिति के द्वारा लगाया गया।

क्या है होर्डिंग में

चौराहे पर लगा होडिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसमें लोगों के नाम और नंबर लिखे हुए हैं। महिला जागौरी समिति की तरफ से लगे होर्डिंग में लिखा है कि नौकरी सिर्फ हिन्दूओ को ही दी जाएगी। महिला जागौरी समिति के सचिव नंदू यादव (Bhopal News) का कहना है कि हमारे यहां बच्चे को बड़े -बड़े स्कूल में पढ़ाया जाता है। इसके बाद वे काम करने में शर्म महसूस करते हैं। हिन्दू समाज के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पोस्टर - होर्डिंग लगाए गए।

सबसे कर रहे अपील

भोपाल सहित अन्य शहरों में इस समिति के सदस्य लोगों के घर - घर जाकर अपील कर रहे हैं कि हिन्दू समाज के लोगों से ही काम करवाएं। समिति का कहना है कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने समाज का ख्याल रखें। समाज के लोग भेड़ चाल चल रहे हैं। हिन्दू समाज के बच्चों को छोटे काम से दूर किया जा रहा है। लोग अपने - अपने कामों को छोड़कर दूसरे काम में लग गए हैं। हमने होर्डिंग पर जिन लोगों के नाम लिखे हैं उनसे काम सीख भी सकते हैं और करवा भी सकते हैं। हम हिन्दू - मुसलमान नहीं कर रहे। हम तो बस इतना चाहते हैं कि हमारे लोग हमारे समाज के लोगों से ही काम करवाएं।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MPPSC में बड़ा घोटाला! इंटरव्यू में धांधली का आरोप, दिग्विजय सिंह ने CM मोहन यादव से की न्यायिक आयोग गठित कर जांच कराने की मांग

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri: ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, कहा- ‘सनातन संस्कृति का मजाक उड़ाने वाले देशद्रोही’

Tags :
Bhopal Newshoarding talks about Hindu labourersJahangirabad crossingLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical NewsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article