Bhopal News: इलाज के दौरान रानू साहू की मौत, परिजनों के पास रस्सी से बंधी मिली थी 40 वर्षीय पीड़िता

Bhopal News: भोपाल। शहर के बरखेड़ी से 9 दिन पहले पुलिस ने 40 वर्षीय रानू साहू नाम की महिला को रेस्क्यू किया था। रानू साहू के पिता किशनलाल साहू ने महिला थाने में आवेदन दिया था कि उनकी बेटी के...
bhopal news  इलाज के दौरान रानू साहू की मौत  परिजनों के पास रस्सी से बंधी मिली थी 40 वर्षीय पीड़िता

Bhopal News: भोपाल। शहर के बरखेड़ी से 9 दिन पहले पुलिस ने 40 वर्षीय रानू साहू नाम की महिला को रेस्क्यू किया था। रानू साहू के पिता किशनलाल साहू ने महिला थाने में आवेदन दिया था कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने उसे कई सालों से बंधक बनाकर रखा है और प्रताड़ित भी करते हैं। अब मंगलवार के तड़के सुबह 3:00 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान रानू की मौत हो गई है। इस पर परिजनों में भी काफी आक्रोश बना हुआ है।

बच्चों को कर दिया मां से दूर

दरअसल, 2006 में रानू की शादी भोपाल (Bhopal News) निवासी योगेंद्र साहू से हुई थी। वहीं शादी के 2 साल बाद से बेटी के ससुराल वालों ने परिजनों से मिलना मिलाना बंद करवा दिया था और रानू के बच्चों को भी उससे दूर भेज दिया था। रानू के परिवार वालों को लगातार जानकारी मिलती थी कि उनकी बेटी की मानसिक हालत खराब है। उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित भी करते हैं। इस बात को लेकर रानू के घर वालों ने बेटी की खातिर ससुरालियों से कई बार बात भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

कुछ दिन पहले पिता ने दिया था आवेदन

कुछ दिन पहले रानू के पिता ने महिला थाने में आवेदन दिया था कि उसकी बेटी के परिवार वाले उसे प्रताड़ित करते हैं और रस्सी से बांधकर रखते हैं। पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी बेटी का वजन सिर्फ 25 किलो रह गया है और वह हड्डी का ढांचा बन चुकी थी। महिला थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जहांगीराबाद थाना अंतर्गत ससुराल वालों के घर से रानू को रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Indore News: नशा तस्करी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान- पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तो कर रही है, लेकिन उनकी मां को नहीं

ये भी पढ़ें: BJP Leader Suicide Case: बीजेपी नेता सुसाइड केस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, एसपी ने एसआईटी गठित की, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

Tags :

.