Bhopal News: भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, जीतू पटवारी ने की विश्वास सारंग के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

Bhopal News: राजधानी भोपाल में गुरुवार को जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नर्सिंग घोटाले (Nursing Scam) को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari), नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar),...
bhopal news  भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने सामने  जीतू पटवारी ने की विश्वास सारंग के खिलाफ fir दर्ज करने की मांग

Bhopal News: राजधानी भोपाल में गुरुवार को जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नर्सिंग घोटाले (Nursing Scam) को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari), नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar), राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) समेत कई विधायक, पूर्व विधायक और दिग्गज नेता शामिल हुए। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर अशोका गार्डन मंडी चौराहे से अशोका गार्डन पुलिस थाने तक मार्च किया। कांग्रेस की मांग है की नर्सिंग घोटाले का आरोप झेल रहे तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मियों से तीखी बहस भी हुई। पुलिस लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रास्ता खाली करने की अपील करती रही, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

थाना परिसर में आमने-सामने हुए कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडी चौराहे से पैदल मार्च शुरू किया और एफआईआर करने की मांग लेकर ज्ञापन देने अशोका गार्डन थाना परिसर पहुंचे। थाना परिसर में पहले से भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था जो की कांग्रेस नेता उमंग सिंघार और हेमंत कटारे पर रेप का आरोप होने की बात कर उन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अलग-अलग तख्तियों के साथ आए थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक नारा दिया "मोहन यादव पर कौन है भारी, विश्वास सारंग भ्रष्टाचारी।"

मंत्री विश्वास सारंग पर है नर्सिंग घोटाले का आरोप

दरअसल, मोहन यादव सरकार में खेल मंत्री विश्वास सारंग पर पूर्ववर्ती सरकार के दौरान नर्सिंग घोटाला करने का आरोप है। पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार में विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री थे, जिसको लेकर अब कई बड़े आरोप विपक्ष उन पर लगा रहा है। थाना परिसर में मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा की विश्वास सारंग ने लाखों बच्चों का भविष्य खत्म कर दिया है, इसलिए उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री पर विश्वास सारंग दबाव बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

Shivpuri News: शिवपुरी में अस्पताल के अंदर नहीं बाहर हुई प्रसूता की डिलीवरी, वजह जान उड़ जाएंगे होश

SP Executive Announced in MP: समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, मनोज यादव बने अध्यक्ष

Palestine Flag in Rajgarh: मोहर्रम जुलूस में युवक ने लहराया फिलिस्तीन जैसा झंडा, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

Tags :

.