Bhopal News: मुख्यमंत्री मोहन यादव कल बीना जाकर देंगे सौगात, सियासी अटकलें तेज
Bhopal News: भोपाल। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव कल सोमवार को बीना दौरे पर जाने वाले हैं। इस बात को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल होने के वक्त शर्त रखी थी कि बीना को जिला बना दिया जाए। हालांकि, उनकी मांग अभी लंबित है।
उनकी मांग के आगे खुरई आड़े आती रही है क्योंकि खुरई से पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का गृह नगर है। वह भी चाहते हैं कि बीना की जगह खुरई जिला बनाया जाए। लिहाजा अब बीना का जिला बनना खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है। 9 सितंबर को मोहन यादव बीना में कई एलान कर सकते हैं। हालांकि,वो कौन से एलान होंगे इसका सबको इंतजार है?
लाड़ली बहनों के खाते में जाएगी राशि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बीना (Bhopal News) 9 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में 1,574 करोड़ रूपए डालेंगे। वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रूपए डाले जाएंगे। यह कार्यक्रम कृषि उपज मंडी बीना में होगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1,574 करोड़ रूपये की राशि ट्रांसफर करेंगे।
कई विकास कार्यों का भूमि पूजन
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। लाड़ली बहनों के खाते में अब तक 25 हजार करोड़ डाले गए और सामाजिक सुरक्षा के तहत 3 हजार करोड़ रूपए ट्रांसफर हुए। अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों को 24,499 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि उनके खातों में दी जा चुकी है। फिलहाल, देखना होगा कि कल बीना में और क्या नई सौगातें मिलती हैं?
ये भी पढ़ें: Congress Appointed Secretaries: कांग्रेस महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने MP प्रभारी सचिवों को जिलेवार सौंपी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें: Digvijay Singh Controversy: दिग्विजय सिंह ने कहा, RSS के इशारे पर मुसलमानों को टारगेट कर रही है राज्य सरकार