Bhopal News: CM मोहन यादव ने अपनी कोर टीम को बांटे विभाग, इन अधिकारियों को मिलीं बड़ी जिम्मेदारियां
Bhopal News: भोपाल। सीएम मोहन यादव ने अपनी कोर टीम के बीच काम का बंटवारा कर दिया है। इसमें अपर मुख्य सचिव सहित 2 प्रमुख सचिव और एक सचिव के बीच काम बांटा गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अपर सचिव और उप सचिव को सीधे तौर पर विभागों की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। इन्हें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को रिपोर्ट करना होगा और इनके द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरा करना होगा।
संजय शुक्ला और भरत यादव को सबसे बड़े विभाग
सीएम मोहन यादव की ओर से काम का बंटवारा करने के बाद विभाग के हिसाब से इसका विश्लेषण करना होगा। इसमें जो सामने निकल कर आ रहा है, उसके तहत प्रमुख संजय शुक्ला और सचिव भरत यादव को सबसे भारी-भरकम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के पास भी महत्वपूर्ण विभाग है। वहीं, शुक्ला और यादव के पास ज्यादा वेटेज वाले विभाग आए हैं। हालांकि, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के पास भी महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है। (Bhopal News)
किसे क्या जिम्मेदारी मिली
राजेश राजौरा - अपर मुख्य सचिव
सीएम की घोषणाओं सहित सभी विभागों के कार्य और मॉनीटरिंग देखेंगे। (Bhopal News)
संजय शुक्ला - प्रमुख सचिव
सामान्य प्रशासन, कार्मिक, गृह, वित्त, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य, नगरीय प्रशासन एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, परिवहन, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, वन, ऊर्जा सहित अन्य विभागों का कामकाज देखेंगे।
भरत यादव - सचिव
जनसंपर्क, लोक निर्माण, राजस्व, पीएचई, खनिज, वाणिज्यक कर, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि सहित अन्य विभाग देखेंगे।
राघवेंद्र सिंह - प्रमुख सचिव
स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यावरण, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, सामाजिक न्याय एवं अन्य विभाग देखेंगे।
यह भी पढ़ें : Kamal Nath Statement: NEET परीक्षा धांधली को लेकर केंद्र सरकार की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति- कमल नाथ