मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal News: नए साल की शुरूआत ई-ऑफिस के साथ, सीएम बोले- विभागों का होगा डिजिटलाइजेशन

Bhopal News: नए साल की शुरूआत ई-ऑफिस के साथ हुई। बुधवार को समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से ई-ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारंभ किया।
10:45 PM Jan 01, 2025 IST | MP First

Bhopal News: भोपाल। मध्य प्रदेश में नए साल की शुरूआत में ई-ऑफिस की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से ई-ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि सुशासन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने काफी अहम फैसला लिया। एमपी की सरकार भी अपनी सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन लाना चाहती है, जिससे काम आसानी से और जल्दी हो सके।

डिजिटल के जमाने में पीछे क्यों

सीएम ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के जरिए सभी योजनाओं को बेहतर ढंग (Bhopal News) से लागू करने में मदद मिलेगी। ऑनलाइन काम से विभागों का समन्वय बढ़ाने में आसानी होगी। साथ ही जन कल्याण की गति तेज करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डिजिटलाइजेशन के अभियान को आज के समय में जरूरी मानते हैं। यह सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम है।

ऑनलाइन से लोगों को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक जन हितैषी कार्यक्रमों, गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार डिजिटलाइजेशन के जरिए आगे बढ़ रही है। इसी के चलते आज से इस सिस्टम से काम शुरू किया गया। (Bhopal News) उन्होंने कहा कि आम जनता को इस व्यवस्था से राहत प्राप्त होगी। कई विभागों में एक जनवरी 2025 से ई-ऑफिस संचालित किए जाने का फैसला लिया गया। इसके लिए विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया। इस प्रणाली का शीघ्र ही सभी विभागों में क्रियान्वयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Jyotiraditya Scindia: MP की सियासत में सिंधिया ने चली थी ऐसी चाल, पल भर में गिर गई थी कमलनाथ सरकार, अब BJP में संभाल रहे अहम जिम्मेदारी

MP Police Alert: नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं तो बरतें सावधानी, वरना पुलिस की पैनी नजर से बढ़ जाएगी परेशानी

Tags :
Bhopal Hindi SamacharBhopal Newsbhopal news in hindiChief Ministers residenceCM Dr Mohan YadavCM Mohan yadave-officeLatest Bhopal News in Hindilaunch of digitalizationlaunch of e-officeMadhya Pradesh govtmp govtPolitical NewsSamat BhawanTop NewsTrending NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article