मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भोपाल न्यूज: सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, गेहूं पर इतने बड़ गए MSP मूल्य!

भोपाल न्यूज: किसानों के लिए एक खुशखबरी वाली खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी किसानों पर मेहरबान है।
03:05 PM Jan 16, 2025 IST | Pushpendra

भोपाल न्यूज: किसानों के लिए एक खुशखबरी वाली खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी किसानों पर मेहरबान है। सर्दी की इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में किसान गेहूं की फसलों में सिंचाई करने में जुटे हैं। फसल जब तक चैत में तैयार होगी तब उन्हें काफी फायदा होने वाला है। यह कहना है सरकार का।

केंद्र सरकार के साथ ही मोहन यादव सरकार ने गेहूं खरीदी के बारे में अहम घोषणा कर दी। साल 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,425 रूपए तय कर दिया गया है। बता दें कि यह दाम पिछले साल की तुलना में डेढ़ सौ रूपए अधिक है। किसानों को उम्मीद है कि जब गेहूं खरीदी का समय आएगा तो राज्य सरकार बोनस की भी घोषणा करेगी।

गेहूं खरीदी के लिए करने होंगे इंतजाम

मध्य प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है "किसानों ने इस बार भी बड़े स्तर पर गेहूं की बुवाई की है। क्योंकि, किसानों को भरोसा था कि सरकार एमएसपी पर गेहूं की खरीदी करेगी।" साथ ही राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए अभी से गेहूं खरीदने की प्लानिंग स्टार्ट कर दी है। गेहूं उपार्जन के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों ने निम्न अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली जाएं। भले ही गेहूं की खरीदी मार्च में होगी लेकिन अभी से बारदाना, भंडारण, परिवहन का इंतजाम कर लिया जाए। इसके साथ ही खरीद केंद्रों पर गेहूं की साफ-सफाई और किसानों को सुविधाएं देने के पूरे इंतजाम होने चाहिए।

केंद्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल लगभग 6 लाख 16 हजार किसानों ने करीब 48 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद केंद्रों पर बेचा था। पिछले साल साढ़े 3 हजार से ज्यादा गेहूं उपार्जन केंद्र बनाए गए। इनकी संख्या इस साल बढ़ने की संभावना है। किसानों को भुगतान भी आधार लिंक वाले बैंक खाते में सीधे डाली जाएगी। इस बार ई-मंडी की शुरूआत के चलते किसानों के भुगतान की प्रक्रिया आसान होगी। इससे किसानों को घंटों तक लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और परेशानियों से भी निजात मिलेगी। इस खबर के बाद से ही किसानों को काफी खुशी है।

ये भी पढ़ें: Chindwara Accident News: हादसे के 24 घंटे बाद भी नहीं निकाल सके शव, सीएम और सांसद ने किया शोक व्यक्त

ये भी पढ़ें: BJP Leader Rape Case: भाजपा नेता अजीतपाल सिंह चौहान दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार

Tags :
announcement of increasing MSP ratesGood news for farmersMadhya Pradesh Latest NewsMADHYA PRADESH NEW WHEAT MSP PLANMadhya Pradesh NewsMOHAN GOVT NEW WHEAT MSP PLAN 20 JANUARY WHEAT PURCHASE DATE FIXED MADHYA PRADESHMOHAN GOVT NEW WHEAT PURCHASE PLANMOHAN YADAV GOVT MSP DECISIONmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP WHEAT PURCHASING DATE 2025MSP RATE DATE FIXED MADHYA PRADESHTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़भोपाल न्यूजमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article