Bhopal News: मनोहरलाल खट्टर ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, विभिन्न मुद्दों पर की प्रेस वार्ता

Bhopal News: भोपाल। आज मध्य प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया। भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर का सत्कार किया...
bhopal news  मनोहरलाल खट्टर ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां  विभिन्न मुद्दों पर की प्रेस वार्ता

Bhopal News: भोपाल। आज मध्य प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया। भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर का सत्कार किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के शहरी विकास, आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं विभिन्न योजनाओं के संचालन संबंधी सार्थक चर्चा हुई।

एमपी दौरे पर मंत्री खट्टर

कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में केन्द्रीय बजट 2025-26 के सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इसमें सीएम सहित कई नेताओं ने सहभागिता की। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट नारीशक्ति, युवाशक्ति, अन्नदाता और प्रत्येक गरीब (Bhopal News) के जीवन स्तर को बेहतर और सुगम बनाने वाला है। इस आम बजट के द्वारा मध्यम वर्ग को 12 लाख तक की आय पर कर मुक्ति, KCC की सीमा में वृद्धि, MSME के लिए ऋण सीमा में बढ़ोतरी से देश के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के प्रयासों को बल मिलेगा।

Bhopal News

हरियाणा सरकार पर लगाए आरोप - खट्टर

मंत्री खट्टर ने कहा कि निश्चित ही यह बजट विकसित भारत के साथ-साथ विकसित मध्यप्रदेश की यात्रा को नई गति प्रदान करेगा। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मनोहर लाल खट्टर बोले कि हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी को लेकर आरोप लगाए गए। लेकिन कई रिपोर्ट्स में यह साबित हो गया कि केजरीवाल की बातें सिर्फ झूठ के पुलंदे पर आश्रित थीं। खट्टर ने कहा कि श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मिल रहा है। इसी तरह लघु व्यापारियों को भी लाभ मिल रहा है। युवाओं को बजट तीन गुना किया गया, 38 सौ करोड़ किया गया। उन्होंने कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: दिल्ली की मालिक दिल्ली की जनता, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी

ये भी पढ़ें: Delhi Election Result: दिल्ली की गद्दी का कौन होगा दावेदार, कुछ ऐसी रही है बीजेपी की रणनीति!

Tags :

.