Bhopal News: मोहन सरकार का दुग्ध उत्पादकों को बड़ा तोहफा, सरकार देगी 5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि
Bhopal News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) ने प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों (Dairy Producers) के पक्ष में बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने तय किया है कि वह दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर 5 रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, मोहन सरकार अगली कैबिनेट बैठक में ही यह प्रस्ताव ला सकती है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादक लंबे समय से इस मांग को उठाते आ रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से दुग्ध उत्पादकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। महाराष्ट्र, झारखंड, असम और राजस्थान सरकार पहले ही दुग्ध उत्पादकों को इस प्रकार की सुविधा दे रही है। मध्य प्रदेश सरकार साल 2024 को 'गौ रक्षा वर्ष' के रूप में मना रही है।
सहकारी दुग्ध संघों को किसान देते हैं दूध
पशुपालन विभाग का जिम्मा संभाल रहे लखन पटेल का कहना है कि दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के माध्यम से प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध संग्रहीत किया जाता है। इसी पर सरकार द्वारा सहायता दी जाएगी। यही दूध प्रदेश के 6 सहकारी दुग्ध संघों में पहुंचता है जहां से ये बेचने के लिए जाता है।
आनंद में अमूल का मॉडल देखने गए थे सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश सरकार इस साल को गौ रक्षा वर्ष के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में गाय पालने वालों को सहायता राशि देने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए सीएम मोहन यादव ने इसी साल आनंद में अमूल का मॉडल देखा था। इसके बाद वह प्रदेश में भी दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, किसानों को यह सहायता देने में प्रतिवर्ष लगभग 200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस ने इस घोषणा पर सरकार को लेकर हमला बोला है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि गौ रक्षा की बात करने वालों के क्षेत्रों में सबसे ज्यादा गौ माताओं की मौत हो रही है। कमलनाथ सरकार में हमनें हर जिले में गौशालाएं बनाने का काम किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ गौ माता के नाम पर वोट लिया है।
यह भी पढ़ें:
Damoh Flood News: मछली पकड़ने गए दो युवक नदी में फंसे, 24 घंटों तक पेड़ पर चढ़कर बचाई जान