Bhopal News: आयुर्वेद की दवा ली तो शिक्षा मंत्री से एमपी के मुख्यमंत्री बन गए डॉ. मोहन यादव
Bhopal News: भोपाल। आयुर्वेद में चमत्कार होता है और इसकी दवाएं बहुत जल्दी असर करती हैं। इन दवाओं में इतना असर है कि प्रदेश में कभी शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव आयुर्वेदिक दवाई खाने के बाद मुख्यमंत्री बन गए। यह कहना था प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जिन्होंने प्रदेश में चल रहे आयुर्वेदिक सेवा शिविर में बोलते हुए मजाकिया अंदाज में यह बात कही।
वैज्ञानिकों ने बताया, आयुर्वेद दवाइयों में टैग लगा हो तभी लें
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में अभी दो दिन का आयुर्वेदिक सेवा शिविर चल रहा है। शिविर के दौरान एमपी फर्स्ट के संवाददाता सरस्वती चंद्र ने वहां आए हुए वैज्ञानिकों और जानकारों से बात की जिसमें काफी कुछ नई जानकारी सामने आई। इसमें सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेद के वैज्ञानिक आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक दवाइयों के लिए मानक तय किए गए हैं और उन मानकों के हिसाब से दवाइयां बनती है। ऐसे में जिन दवाईयों पर आयुर्वेद का टैग न हो, उन्हें नहीं लेना चाहिए।
आयुर्वेद जानकार बोले, नीम-हकीमों से दवाइयां ले लेकिन सोच समझकर
गाजियाबाद की आयुर्वेद रिसर्च लैब में वैज्ञानिक सतीश सिंह का कहना है कि आयुर्वेद में अब जो दवाइयां बन रही हैं, वे रिसर्च के बाद ही बाजार में आ रही हैं। परंतु अभी भी बहुत से लोग पुड़ियों में दवाई देते हैं, उनसे बचना चाहिए। कई जगह सैंपल लेने के बाद पता लगा है कि ये आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर स्टेरॉयड और ऐसी एलोपैथिक दवाई मिलाते हैं जिनका असर तुरंत हो होता है परंतु उनके साइड इफेक्ट बहुत घातक होते हैं।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MPPSC Toppers Deepika Patidar: दीपिका पाटीदार ऐसे बनी MPPSC टॉपर, पढ़ें उनकी पूरी कहानी
HMPV vs COVID 19: एचएमपीवी और कोरोना, कुछ समानताएं-कुछ अंतर! जानिए सबकुछ विस्तार से