Bhopal News: आम बजट का आधार बनेगा एमपी का बजट, भाषण सुनकर रिपोर्ट विभाग को सौंपने के निर्देश

Bhopal News: भोपाल। आम बजट आने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार का बजट इसी आधार पर बनेगा। अलग-अलग योजनाओं में एमपी को 55 हजार करोड़ रूपए मिलते हैं।
bhopal news  आम बजट का आधार बनेगा एमपी का बजट  भाषण सुनकर रिपोर्ट विभाग को सौंपने के निर्देश

Bhopal News: भोपाल। आम बजट आने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार का बजट इसी आधार पर बनेगा। अलग-अलग योजनाओं में एमपी को 55 हजार करोड़ रूपए मिलते हैं। केंद्रीय करों में हिस्सा सहित अन्य मदों में जो राशि प्राप्त होना अनुमानित है। इसी को मिलाकर राज्य अपने बजट बनाता है।

इस बार इतना होगा बजट

वित्त विभाग ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे बजट भाषण सुनें, उसके बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करें कि किसको, कहां फायदा मिल सकता है? आपको बता दें कि इसी महीने सीएम डॉ. मोहन यादव मंत्रियों और आला अधिकारियों के साथ बैठक कर इन सब मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2024-25 के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ केंद्रीय करों के हिस्से में लगभग एक लाख 50 हजार करोड़ रूपए मिलने का अनुमान आम बजट में लगाया गया था लेकिन इस बार ये बजट और बढ़कर मिलेगा।

केंद्र से 2 लाख करोड़ रूपए मिलने की उम्मीद

इस बजट में जो एमपी को उम्मीद थी, उससे ज्यादा राशि केंद्र से मिलेगी। और ये राशि प्रदेश को वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पहले मिल जाएगी। आगामी वित्तीय वर्ष में दो लाख करोड़ रूपए से अधिक मिलने की उम्मीद है। बजट में जो प्रविधान हैं , उसके आधार पर विभागों के बजट प्रविधान प्रस्तावित किए जाएंगे। सभी विभागों के अधिकारी बजट भाषण के साथ ही प्रपत्रों का अध्ययन करके अपनी रिपोर्ट विभाग प्रमुख को सौंपेंगे।

इसके बाद वित्त विभाग अनुमान लगाएगा कि केंद्र सरकार से किस योजना या मद में कितनी राशि प्रदेश को मिल सकती है। राज्य बजट का आकार इसी के बाद तय होगा। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस बार बजट चार लाख करोड़ रूपए के आस-पास रह सकता है। इसमें केंद्र की तर्ज पर गरीब, नारी, युवा और किसानों के लिए विशेष प्रवधान किए जा सकते हैं। सरकार इन चारों वर्गों से जुड़े मिशन को पूरा करने की कोशिश करेगी। साथ ही पूंजीगत व्यय भी बढ़ाया जाएगा, जिससे अधोसंरचना विकास के काम तेजी के साथ हो सकें।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Tags :

.