Bhopal News: अब महिला यात्रियों को ट्रेन में मिलेंगे सैनिटरी पैड्स, भोपाल मंडल की ओर से शानदार पहल
Bhopal News: पश्चिम-मध्य रेलवे जोन (West Central Railway Zone) के भोपाल मंडल (Bhopal Division) की ओर से ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के लिए एक बड़ी ही सराहनीय पहल की गई है। यात्रा के दौरान महिलाओं को कई ऐसी समस्याएं होती हैं जो वह आमजन के सामने आसानी से जाहिर नहीं कर सकती और उन समस्याओं को सुलझाने के लिए संसाधन भी ट्रेन में नहीं होते हैं। अब भोपाल मंडल की ओर से यह पहल की गई है की यात्रा के दौरान अगर किसी महिला को सैनिटरी पैड्स (Sanitary Pads) की आवश्यकता होती है तो वह उसे उपलब्ध कराया जाएगा।
पहले रेवांचल ट्रेन के एक कोच में लगेगी मशीन:
यह सुविधा पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत रेवांचल जैसी प्रीमियम ट्रेन से शुरू होगी। इसके बाद धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों में भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। अगस्त तक सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी और ट्रेन में मशीन को इंस्टॉल करवा दिया जाएगा। बता दें कि जो सैनिटरी नैपकिन ट्रेन में मिलेंगे वह बाजार मूल्य पर ही उपलब्ध होंगे। हालांकि, अगर कोई सामाजिक संस्था, एनजीओ या कोई एकल व्यक्ति भोपाल मंडल के साथ इस पहल में सहयोग करेगा तो हो सकता है कि इसकी कीमत कम भी हो जाए।
हर कोच में लगेगी कॉम्पैक्ट मशीन:
यात्रा के दौरान जिन महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन की आवश्यकता होगी उन्हें उनके कोच पर ही यह उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी है कि हर कोच में कॉम्पैक्ट मशीन लगाई जाएगी जिससे महिलाएं आसानी से सैनिटरी नैपकिन ले सकती हैं। आगामी दिनों में इसके संचालन को भी आसान बनाया जाएगा। जिससे कि किसी भी उम्र की महिला इस मशीन को ऑपरेट कर सके और उन्हें परेशानी ना उठानी पड़े।
बीना रेलवे स्टेशन के बाद भोपाल मंडल को आया यह आइडिया:
दरअसल, सैनिटरी पैड्स से जुड़ा यह प्रयोग बीना रेलवे स्टेशन पर कुछ दिनों पहले किया गया था और यह प्रयोग सफल भी रहा था। वहां इसकी सफलता के बाद रेल मंडल प्रशासन ने यह फैसला लिया कि अब सैनिटरी नैपकिन की मशीन प्रीमियम ट्रेन के एक कोच में लगाकर देखी जाए। अगर प्रयोग सफल रहता है तो कुछ अन्य ट्रेन और कोच में भी इस मशीन को इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
Mega Revenue Campaign: 'मेगा रेवेन्यू अभियान' के तहत होगा लोगों की समस्याओं का समाधान- मोहन यादव
Bhopal News: पश्चिम बंगाल के बाद MP में भी जांच एजेंसी को लेनी होगी सरकार की परमिशन, नोटिफिकेशन जारी