मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal News: रामेश्वर शर्मा ने मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कलियासोत नदी को साबरमती रिवर फ्रंट जैसा विकसित करने की मांग

Bhopal News: भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात की है। मुलाकात में शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को आवेदन सौंप कर...
04:32 PM Aug 01, 2024 IST | Akash Tiwari

Bhopal News: भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात की है। मुलाकात में शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को आवेदन सौंप कर मांग उठाई है कि भोपाल की कलियासोत नदी को बारहमासी बनाने के साथ साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया जाए और घाटों को डेवलप कर पर्यटन केंद्र बनाया जाए। इस दौरान शर्मा ने नदी पर स्टॉप डैम बनाने का भी आवेदन दिया जिससे कि भोपाल और रायसेन जिलों में फसलों का रकबा बढ़ सके।

मंत्री के सामने रखी ये मांगें

जानकारी है कि विधायक ने कलियासोत नदी को भोपाल की जीवन रेखा बताते हुए कई महत्वपूर्ण मांग केंद्रीय मंत्री के सामने रखी है। उन्होंने कहा की कलियासोत नदी भोपाल की जीवन रेखा है और उसे बचाने का दायित्व हम सबका है। नदी की मौजूदा स्थिति और उसकी विकास योजना को लेकर कई सुझाव प्रस्तुत भी किए गए हैं। अब साबरमती रिवर फ्रंट की कार्य योजना को विकसित किया जाए जिससे पर्यटन भी विकसित हो सके।

केंद्रीय मंत्री के सामने यह रखी गई मांग:

1. कलियासोत नदी को बारहमासी बनाया जाए जिसके लिए सुनिश्चित स्थान पर स्टॉप बैंक का निर्माण किया जाए।

2. साबरमती रिवर फ्रंट की तरह कलियासोत नदी पर रिवर फ्रंट बनाया जाए।

3. कलियासोत नदी पर घाटों का निर्माण हो जिससे कि सनातनी परंपराओं का निर्वहन किया जा सके। इसके साथ ही घाटों पर आकर्षक पार्क, वॉटर स्पोर्ट्स, फूड कोर्ट का भी निर्माण किया जाए।

4. कलियासोत डैम की नहर के माध्यम से नदी के संरक्षण व संवर्धन की विस्तृत रूपरेखा बनाकर एक मास्टर प्लान तैयार किया जाए।

यह भी पढ़ें:

MP Politics News: सावन में महाकाल नगरी में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, सीएम के गृह जिले में पहली बार हल्लाबोल प्रदर्शन

Jabalpur News: जबलपुर नगर निगम के घूसखोरों पर चला कोर्ट का डंडा, 4-4 साल जेल की सजा और जुर्माना

MP Weather News Today: मौसम विभाग ने दी 19 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी

Tags :
Bhopal's Kaliyasot riverMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsManohar Lal KhattarMP Latest NewsMP newsRameshwar Sharmaभोपाल की कलियासोत नदीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमनोहर लाल खट्टररामेश्वर शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article